25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: हैवी ब्लास्टिंग से दहल उठे कई गांव, घरों में पड़ी दरारें

Bokaro news: कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना पंचायत के बगियारी की घटना, क्रशर के पत्थर खनन के दौरान हुई ब्लास्टिंग

कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना पंचायत के बगियारी में संचालित क्रशर में सोमवार को पत्थर खनन के दौरान की गयी हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के लगभग एक दर्जन गांव दहल उठे. घटना दोपहर 02:05 बजे की है. विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि लगभग चार-पांच किमी दूर के गांव के लोगों को भी ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके बगल के किसी घर में गैस सिलिंडर या कोई अन्य विस्फोट हुआ है. बगदा, खैराचातर, उदयमारा, बसरिया, टांगटोना, नावाडीह, जामकुदर, बगियारी समेत आसपास के कई गांव के लोग विस्फोट की आवाज सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. हर कोई आसपड़ोस में एक दूसरे से पूछ रहे थे कि विस्फोट किनके घर में हुआ है. काफी देर तक लोग इसको लेकर असमंजस में पड़े रहे. बाद में पता चला कि बगियारी क्रशर में पत्थर खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की गयी है. कई ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि विस्फोट की वजह से उनके घरों में दरारें पड़ गयी है.

दरार पड़ने से हुआ नुकसान

जामकुदर निवासी दिवाकर प्रमाणिक ने बताया कि विस्फोट के कारण उनके घर में सात आठ जगहों पर दरारें पड़ गयी है. बताया कि हाल में ही उन्होंने अपना घर बनाया है. दरार पड़ने से काफी नुकसान हुआ है. इसी प्रकार मारुति चंद्र प्रमाणिक, देवनंदन प्रमाणिक, प्रकाश प्रमाणिक, सागर प्रमाणिक, विमल प्रमाणिक, पिंटू प्रमाणिक, विवेक प्रमाणिक आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में भी अनेक जगहों पर दरारें पड़ गयी है. इसके चलते घर को काफी क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने बताया कि दहशत का माहौल बन गया. क्रशर का निकटवर्ती गांव होने के कारण जामकुदर में अधिक प्रभाव पड़ा है.

सामान्य विस्फोट किया गया था

इधर, क्रशर के प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पत्थर तोड़ने के लिए सामान्य विस्फोट ही किया गया था. इतने तेज विस्फोट का पता नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें