Bokaro News: जयंती पर याद किये गये शहीद ए आजम भगत सिंह

Bokaro News: जगह - जगह शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि, बोकारो पब्लिक स्कूल में मनायी गयी जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:45 PM
an image

बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में शनिवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए हंसते-हंसते उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिये. कहा कि भगत सिंह देशभक्ति, साहस व राष्ट्र समर्पण की मिसाल हैं. उनका जीवन युगों- युगों तक देशवासियों को राष्ट्र हित सर्वोपरि की प्रेरणा देता रहेगा. कहा कि आज भी भगत सिंह का व्यतित्व और उनके विचार हर भारतीय खासतौर पर युवाओं के दिल में धड़कते हैं. मौके पर विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, प्राइमरी इंचार्ज अर्चना सिंह, कुमारी नूतन, रचना सिंहा, सौम्या कांति, रुपा दासगुप्ता, अमरजीत कौर, अंकिता कुमारी, मीनू कुमारी, श्वेता आर्या, सोनम पांडे आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

बोकारो विकास फोरम ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

बोकारो, सेक्टर नौ बसंती मोड़ चौक पर शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती बोकारो विकास फोरम की ओर से मनायी गयी. फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्हाेंने कहा कि भारत सरकार भले ही भगत सिंह को शहीद ए आजम का दर्जा दिया है, लेकिन बोकारो जिला प्रशासन व सेल प्रबंधन भगत सिंह के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहा है. कहा कि बीते महीने फोरम ने भगत सिंह स्थल का सौंदर्यीकरण को ले पांच दिवसीय भूख हड़ताल की थी, बावजूद भी बीएसएल प्रबंधन ने अभी तक कोई पहल नहीं की. मौके पर राज नारायण भगत, लक्ष्मण कुमार, कार्तिक कुमार, चंद्रिका साव, मिलन कुमार, रेखा देवी, सुनीता देवी, कंचन देवी, बबिता देवी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

चंदनकियारी में मनायी गयी जयंती

चंदनकियारी, शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी मुर्गातल बरमसिया के तत्वावधान में भगत सिंह चौक मुर्गातल में शनिवार को जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता हाबूलाल महतो व संचालन जगन्नाथ रजवार ने किया. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने समेत कई वक्ताओं ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर नूनी वाला उरांव, झरी महतो, मुस्लिम अंसारी, रामू महतो, पूरण चंद्र महतो, फूलचांद रजक, बिन्देश्वर महतो, संखोड़ी रजवार, हराधन महतो, शत्रुधन महतो, मदन बाउरी, गोपाल प्रमाणिक, बारनी कालिंदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version