बोकारो, बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार के हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक कबाड़ दुकान में शुक्रवार की रात 12.30 बजे भीषण आग लग गयी. इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गयी. सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन बोकारो स्टेशन से दो अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग इतनी भयानक था कि उस पर काबू पाते -पाते सारा सामान जलकर राख हो गया.अग्निशमन बोकारो के प्रभारी भागवान ओझा ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात कबाड़ में लगी आग की सूचना मिली. सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. हालांकि सामान सभी जल गया. लेकिन आसपास में आग नहीं पहुंच पायी.
संचालक ने कहा : अज्ञात लोगों ने लगायी आग, कानूनी कार्रवाई की मांग
कबाड़ दुकान संचालक लालबाबू कुमार ने बताया कि रात्रि में 12 बजे अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जब आकर देखा तो आग पूरी तरह से फैल गयी थी. बताया कि कबाड़ी का काम यहां पर कई वर्षों से करते आ रहे है. कुछ अज्ञात लोगों की ओर से आग लगा दी गयी. इसमें सारा कबाड़ का स्टॉक जल गया. फिलहाल 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. संचालक ने बीएस सिटी थाना को पत्र लिखकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जो नुकसान हुआ है उसका भरपाई का कोई रास्ता निकाले का आग्रह किया है. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है