Bokaro News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं शुरू

Bokaro News: पहले दिन कुछ ही केंद्रों पर हुई वोकेशनल कोर्स की परीक्षा, जिले में मैट्रिक के 63 परीक्षा केंद्र व इंटर परीक्षा के लिए 44 केंद्र निर्धारित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:42 PM
an image

बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जिले के कई केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई. पहले दिन मंगलवार को पहली पाली में मैट्रिक की आइटी व अन्य वोकेशनल विषय और दूसरी पाली में इंटर की वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई. बोकारो में मैट्रिक के 63 परीक्षा केंद्र व इंटर परीक्षा के लिए 44 केंद्र निर्धारित हैं. चूंकि वोकेशनल विषय के विद्यार्थी जिले में कम हैं, इसलिए पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा नहीं हुई.

जांच के बाद ही केंद्र में दिया गया प्रवेश

मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक चली. वहीं, दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक वोकेशनल विषय की इंटर की परीक्षा हुई, परीक्षा से आंधे घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.

डीइओ ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने प्लस टू हाइ स्कूल लकड़ाखंदा सेक्टर दो, हाइ स्कूल रानीपोखर सहित अन्य परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. डीइओ ने केंद्राधीक्षक व वीक्षकों से उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीइओ ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा भी देखी.

मैट्रिक में सात व इंटर की परीक्षा में 19 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि पहली पाली में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 1607 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1600 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि सात छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. पहले दिन कुल 41 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी पाली में आयोजित इंटर की परीक्षा कुल 28 सेंटर में आयोजित की गयी. इंटर की परीक्षा में कुल 2854 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 2835 परीक्षार्थी शामिल हुए और 19 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version