21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों से दिया मतदान करने का संदेश

BOKARO NEWS: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से बोकारो क्लब में आर्ट 81 फेस्टिवल का आयोजन, विभिन्न विद्यालय-कॉलेज के विद्यार्थियों व अन्य ने लिया हिस्सा

बोकारो, जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को स्वीप कोषांग की ओर से आर्ट 81 फेस्टिवल ‘कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट’ का आयोजन किया गया. मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के प्रति जागरूक करना था. रंगारंग सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों के साथ जोड़कर लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित किया गया. बोकारो क्लब, सेक्टर पांच में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, शहर के सामाजिक संगठनों के सदस्य, महिला – पुरुष शामिल होकर मतदान करने का संदेश दिया. शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीटीओ वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने की. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान में हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना है. क्योंकि सिर्फ संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी भी है. उन्होंने स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं. डीइओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक आयोजन तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके जरिये एक सामाजिक संदेश फैलाया गया है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें. डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की बुनियाद है. इसे मजबूत करने का दायित्व सभी नागरिकों का है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिजनों को भी इस दिशा में प्रेरित करें.

कला, संस्कृति – रचनात्मकता का रहा संगम

कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ कला और संस्कृति को भी बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया. रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, सैंड आर्टिस्ट, राक बैंड व छऊ नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहें. कार्यक्रम के जरिये मतदान करने, मतदान के महत्व, मतदान करने में समानता, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्र पर उपलब्ध होने वाली सुविधाएं, आयोग द्वारा बनाई गई विभिन्न डिजिटल एप की जानकारी दी गयी.

सांस्कृतिक धरोहर व लोक कला दिखी झलक

कार्यक्रम में राज्य की कला और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी ने ना केवल कला प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि आम जनता को भी झारखंड की कला व सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराया. सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर बालू पर कलाकृति बनाकर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 व बोकारो जरूर करेगा मतदान का संदेश दिया. लोक कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य के माध्यम से मतदान को केंद्रित करते हुए तैयार संगीत पर बीएलओ दीदी द्वारा मतदान से जुड़ी सभी बातों से अवगत कराया गया. वहीं, रॉक बैंड के जरिये संगीत प्रस्तुत कर मतदान करने के लिए प्रेरित व संदेश दिया गया. सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. अब तक मतदाता जागरूकता के लिए किए गए कार्यों को लेकर स्वीप गैलेरी व निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियों के विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबर का मीडिया गैलेरी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें