BOKARO NEWS: एमजीएम विजेता व डीपीएस बोकारो बना उप विजेता

BOKARO NEWS: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में अंतर विद्यालय हेरिटेज क्विज का आयोजन, विजेता टीम को किया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:07 PM

बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की ओर शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो के भाई नंदलाल जी सभागार में अंतर विद्यालय हेरिटेज क्विज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल वर्क्स एंड सर्विसेज के सीजीएम अनिल कुमार, सहोदया की उपाध्यक्ष सह होली-क्रॉस पब्लिक स्कूल चंदनकियारी की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल, विशेष अतिथि सहोदया के महासचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, क्विज मास्टर्स नटशेल, जीके सह-संस्थापक कृष अग्रवाल और नटशेल, जीके के बिजनेस डेवलपर के प्रमुख कौशिक समद्दर थे. क्विज का विजेता एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार बोकारो रहा. जबकि डीपीएस स्कूल बोकारो सेक्टर चार क्रमश: प्रथम रनर अप और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो द्वितीय रनर अप रहे. प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड शामिल थे, जिनमें प्राचीन विज्ञान, चिकित्सा, साहित्य, संगीत, और फिल्मों पर आधारित प्रश्न पूछे गये. प्रतियोगिता में कुल 23 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सीजीएम अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये और विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के महासचिव विश्वजीत पात्रा ने किया. जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने स्वागत भाषण में अतिथियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों का स्वागत किया. मौके पर जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, जीजीपीएस, बोकारो उप प्राचार्य सीपी सिंह, डीएवी सेक्टर-04 प्राचार्य एसएस कर, आदर्श विद्या मंदिर प्राचार्य रंजीत कुमार, पेंटाकोसटल असेंबली स्कूल की प्राचार्या करुणा प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version