Bokaro News: एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

Bokaro News: ज्ञानदीप इंग्लिश पब्लिक स्कूल वाराणसी, यूपी में 18 से 21 सितंबर तक हुई थी सीबीएसइ इस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप, एमजीएम के विद्यार्थियों ने जीते 41 पदक

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:00 PM

बोकारो, सीबीएसइ इस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है. एमजीएम की टीम ने बिहार, झारखंड और यूपी की सभी स्कूलों को हराकर प्रतियोगिता में 41 पदकों के साथ 138 अंक हासिल किया है. 15 स्वर्ण, आठ रजत व 18 कांस्य पदक जीते हैं. बालक वर्ग में स्वर्ण पदक अंशु कुमार, सत्यम केसरी, प्रिंस कुमार पांडे, सर्वज्ञ केसरी, राजवीर सिंह, रोहित कुमार, आयुष कुमार, बालिका वर्ग में श्रेया मिश्रा, प्रियदर्शनी सिंह, स्पर्श राज, सुरभि कुमारी, सौम्या शेखर, जेबा नाज, साक्षी श्रीवास्तव व स्नेहा कुमारी ने जीता है. रजत पदक कुमार रुद्राक्ष, आयुष पटेल, सिद्धार्थ कुमार व हर्षवर्धन सिंह, जया सिंह, आकृति कुमारी, स्वस्ति विजय व झीनुक बनर्जी ने जीता है. कांस्य पदक आदित्य कुणाल सिंह, शाहबाज फैजल, अर्पित टोप्पो, रौनक कुमार, ओम आनंद, सक्षम कुमार सिंह, ऋतुराज, पीयूष प्रकाश, जयंत कुमार, प्रियांशु राज सिंह, साक्षी सिंह सोलंकी, आराध्या कुमारी, आस्था पांडे, अनाह शांडिल्य, पीहू सिंह, कृति रानी, आकांक्षा कुमारी व प्राची कुमारी ने जीता है. बताते चले कि ज्ञानदीप इंग्लिश पब्लिक स्कूल वाराणसी, यूपी में सीबीएसइ की ओर से जूडो चैंपियनशिप 18 से 21 सितंबर तक हुआ था.

सीबीएसइ नेशनल के लिए चुने गये 23 खिलाड़ी

अंशु कुमार, सत्यम केसरी, प्रिंस कुमार पांडे, सर्वज्ञ केसरी, राजवीर सिंह, रोहित कुमार, आयुष कुमार, श्रेया मिश्रा, प्रियदर्शनी सिंह, स्पर्श राज, सुरभि कुमारी, सौम्या शेखर, जेबा नाज, साक्षी श्रीवास्तव, स्नेहा कुमारी, आयुष पटेल, हर्षवर्धन सिंह, सिद्धार्थ कुमार, कुमार रुद्राक्ष, जया सिंह, आकृति कुमारी, झीनुक बनर्जी व स्वस्ति विजय सीबीएसइ नेशनल के लिए चुने गये हैं.

सफल खिलाड़ियों को दी गयी बधाई

स्कूल के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीस ने टीम कोच राजीव कुमार सिंह व टीम मैनेजर मिताली बोरा को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं भेंट की. वहीं स्कूल के उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, एकेडमिक डायरेक्टर जॉर्ज जोसेफ के साथ-साथ खेल शिक्षकों में राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार,वंदना कुमारी व मोहम्मद मोहसिन ने भी शुभकामना दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version