BOKARO NEWS: खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर किये जब्त

BOKARO NEWS: बालीडीह ओपी, माराफारी थाना क्षेत्र व चास मुफस्सिल थाना के बिजुलिया ग्राम के दामोदर नदी घाट पर चला छापेमारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:09 PM

बोकारो, बोकारो उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. बालीडीह थानांतर्गत बियाडा में एक पेट्रोल पंप के सामने अवैध रूप से बालू ढुलाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. जिसे जब्त कर बालीडीह ओपी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. उधर, माराफारी थानांतर्गत सेल मनसा सिंह गेट के पास एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए टीम ने पकड़ा. जिसे माराफारी थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू व स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे. ये जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी. वहीं

चास,

वहीं जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बोकारो जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इसमें चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिजुलिया ग्राम के दामोदर नदी घाट पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पाया गया. एक अवैधकर्ता को उक्त स्थल से पकड़ा गया. जिसे थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो , सीताराम टुडू सहित चास मुफ्फसिल पुलिस बल मौजूद थे.

स्कूटी की डिक्की से गांजा बरामद, मामला दर्ज

बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में वाहन जांच अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. बालीडीह थाना की ओर से शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाने के क्रम में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने एक स्कूटी की डिक्की से गांजा बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बियाडा मोड़ निवासी चालक पप्पू तिवारी गांजा लेकर जा रहा है. 175 ग्राम गांजा, जो 70 पुडिया में बांधा हुआ था के अलावा गांजा भरा हुआ आठ सिगरेट भी जब्त किया गया. जो पॉलिथीन में लपेट कर डिक्की में रखा हुआ था. सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी अवनीश कुमार गुप्ता पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद पप्पू तिवारी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version