Bokaro News : विधायक ने जनता की उपस्थिति नगण्य रहने व अव्यवस्था पर जतायी नाराजगी

Bokaro News : चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:40 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जहां मुख्य रूप से चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक उपस्थित थे. उन्होंने स्वास्थ्य मेला में जनता की उपस्थिति नगण्य रहने व अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की.

चंदनकियारी विधायक श्री रजक ने बताया कि यह स्वास्थ्य मेला का आयोजन केवल कोरम पूरा करने के लिए किया गया हैं. अगर पदाधिकारी एवं कर्मी समझते है कि काम केवल कोरम पूरा करने के लिए करना हैं तो सचेत हो जाइए. कोरम पूरा करने वाली व्यवस्था हेमंत सोरेन सरकार में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, उपप्रमुख पद्मा देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तृप्ति पांडेय, विरंचि माहथा, बिशु महतो, अमरजीत भगत, बाटुल राय उपस्थित थे.

सीएचसी पेटरवार में लगा शिविर

पेटरवार, सीएचसी पेटरवार की ओर से प्रखंड के दारिद पंचायत में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने किया. मेला का उद्घाटन पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो और दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. दारिद गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य मेला में कई पंचायत के लोगों ने विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करवा कर निःशुल्क दवा प्राप्त की. स्वास्थ्य मेला में कई स्टॉल लगाये गये थे. जहां से लोग अपना इलाज करवा रहे थे. इस मेला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, डॉ आकाश जैन, डॉ विनम्र विधाता, मृण्मय महतो ने मरीजों का इलाज किया. मेला की सफलता में उत्तासारा मुखिया देवेंद्र नायक, बीपीओ तपेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर, संजय महतो, सीएचओ, सहिया सहित स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version