Bokaro News : नैतिक मूल्यों, कला-आधारित शिक्षण की पद्धति से अवगत हुए शिक्षक

Bokaro News : डीपीएस बोकारो में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, दी गयी कई जानकारियां

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:51 PM

बोकारो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (आइएसटीएम) के संयुक्त तत्वावधान में डीपीएस बोकारो में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई. सीबीएसइ के पटना उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख रवि प्रकाश व अनुभाग अधिकारी राघवेंद्र कुमार, रिसोर्स पर्सन आइएसटीएम के उप निदेशक प्रमोद कुमार जायसवाल, पश्चिम बंगाल सरकार के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) डॉ शुभ्राज्योति रे व सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल रांची की प्राचार्या डॉ परमजीत कौर ने प्रशिक्षण दिया. प्रमोद कुमार जायसवाल ने शिक्षकों को जहां प्रभावी शिक्षण पद्धतियों की जानकारी दी, वहीं डॉ शुभ्राज्योति रे ने नवाचार व आधुनिक शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया. जबकि, डॉ. परमजीत कौर ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में बताकर नैतिक मूल्यों, कला-आधारित शिक्षण, अनुभव-आधारित सीखने की पद्धति तथा 21वीं सदी के कौशल विकास पर बल दिया. सीबीएसइ, पटना क्षेत्र के प्रमुख रवि प्रकाश ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक हैं. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए शिक्षण कौशल को सुदृढ़ करने का एक अमूल्य मंच साबित हुआ है. वर्तमान में शिक्षा प्रणाली लगातार बदल रही है और ऐसे में शिक्षकों का वतथा सभी रिसोर्स पर्सन को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version