BOKARO NEWS: अधिकाधिक लोगों को मिले आयुष चिकित्सा के लाभ : डॉ शिवशंकर

BOKARO NEWS: जिला आयुष कार्यालय में विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, आयुष स्वास्थ्य सेवा की मांग लोगों के बीच बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:00 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित जिला आयुष कार्यालय में मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिवशंकर पांडे व संचालन नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एके प्रसाद ने किया. डॉ पांडे ने कहा कि बदलते समय में आयुष स्वास्थ्य सेवा की मांग लोगों के बीच बढ़ी है. लोकप्रियता को देखते हुए हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही है कि जन-जन तक आयुष चिकित्सा व्यवस्था को ले जाएं. हमें संकल्प के साथ अपने सेंटर में काम करने की जरूरत है, ताकि लोग आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी व योग की स्वास्थ्य सुविधा हासिल कर सके.अधिक से अधिक लोगों तक आयुष स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का टास्क दिया. डॉ प्रसाद ने कहा कि जिले में 38 आयुष केंद्र चल रहे हैं. सभी आयुष सेंटर की ओर से हर माह वृद्धों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया जाता है. कैंप में दर्जनों लोग आते हैं. इस व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ इलाज भी करवाते हैं. डॉ पांडे ने हर माह किये गये कार्य की जानकारी ली. मौके पर डॉ अनुपम बाला, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ नरेश प्रजापति, डॉ अरविंद कुमार, डॉ निश्चित महथा, डॉ विशाल प्रमाणिक, डॉ अंबा प्रिया भारती, डॉ विमल मिश्रा, चंद्रभूषण राय, दिलीप कुमार सहित सभी केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version