बोकारो, बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में बोकारो स्टील प्लांट व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स-बोकारो चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘फ्लैट स्टील उत्पादों की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में प्रगति’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एपीटी-एफएस 2024 का समापन शनिवार को हुआ. दो दिनों के सम्मलेन में देश-विदेश से जुटे एक सौ से अधिक एक्सपर्ट्स, शोधकर्ताओं व अभियंताओं ने फ्लैट स्टील उत्पादों की नवीनतम प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर 30 से अधिक तकनीकी पेपर प्रस्तुत किये. सम्मेलन में इस्पात की भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग व रिसर्च संस्थाओं की ओर से फ्लैट स्टील उत्पादों की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी एक-दूसरे से साझा की गयी.
एडवांस्ड हॉट रोल्ड स्टील शीट, हॉट रोलिंग के दौरान माइक्रो स्ट्रक्चर…
सम्मलेन के दूसरे दिन हॉट फॉर्मिंग अनुप्रयोग के लिए एडवांस्ड हॉट रोल्ड स्टील शीट का उत्पादन, हॉट रोलिंग के दौरान माइक्रो स्ट्रक्चर व मैकेनिकल प्रॉपर्टीज़ का प्रेडिक्शन, एज स्लाइवर डिफेक्ट का निवारण, डबल एज डिफेक्ट का निवारण, पप कोइल जेनेरशन में रिडक्शन, हाई स्ट्रेंथ स्टील की गल्वेनाइज़िंग व गल्वाअनिलिंग में प्री-कोट की भूमिका, रोलिंग आयल डेवलपमेंट सहित अन्य तकनीकी विषयों पर पेपर प्रस्तुत किये गये. सम्मेलन में सेल सहित अन्य उद्योगों के विशेषज्ञ शामिल हुये.ये थे मौजूद :
समापन सत्र में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स मुख्यालय-कोलकाता के सेक्रेटरी जेनरल ब्रिगेडियर अरुण गांगुली, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद,अधिशासी मिदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी) मनोहर लाल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है