Bokaro news: बच्चों के लिए पोषाहार के साथ मां का दूध अमृत समान
Bokaro news: पेटरवार में प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, मोटा अनाज व हरी सब्जियों के लगाये गये स्टॉल, आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत
पेटरवार, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से बुधवार को प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने किया. विधायक डॉ महतो ने कहा कि पोषण सबंधित विभिन्न गतिविधियों कर लोगों को पोषण के महत्व व लाभ के प्रति जागरूक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि बच्चों के लिए पोषाहार के साथ मां का दूध अमृत समान है. इससे बच्चों का आइक्यू लेबल को बढ़ने में मदद मिलती है. पोषण स्तर के सुधार को लेकर आम लोगों को जागरूक करना सभी का नैतिक दायित्व है. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा गोद भराई व अन्न प्रासन किया गया. पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में सेविका-सहायिका एवं सहिया के द्वारा गर्भवती, धातृ महिला एवं बच्चों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाले मोटा अनाज एवं हरि सब्जियों का स्टॉल व प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगाये गये व्यंजन स्टॉल के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश सहगल, चंदन सिन्हा, महिला पर्यवेक्षिका चेतना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है