Bokaro News: प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

Bokaro News: सीसीएल स्वांग वाशरी से संबंधित स्लरी मजदूरों के लंबित नियोजन की मांग को लेकर आगामी 29 जनवरी को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने संबंधित दिये गये पत्र के आलोक में गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय में मजदूर के साथ वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:37 AM
an image

मजदूरों के साथ वार्ता में मजदूरों ने प्रबंधन को 10 दिनों का समय देते हुए कहा कि त्वरित लंबित मजदूरों का नियोजित करें. नहीं तो उसी रूप में आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब कि स्लरी मजदूर महेंद्र रजक, शिवराम निषाद, श्रीमती देवी, कालेश्वर प्रजापति, बनी केवट ने लिखित आवेदन देकर सीसीएल प्रबंधन के अलावा स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से आग्रह किया था कि वार्ता के अनुरूप प्रबंधन के द्वारा जिन लंबित स्लरी मजदूरों का नियोजन किया जाना था वो नहीं किया गया. मजदूर आत्मदाह करने को बाध्य होंगे. वार्ता में प्रबंधन के द्वारा नियोजित करने की घोषणा की गयी थी. वार्ता के दौरान मजदूरों के आग्रह पर आंदोलन में यूनियन के सचिव मुमताज आलम ने कहा कि प्रबंधन के साथ मजदूरों का वार्ता विगत छह माह पूर्व हुई थी. जिसमें उपरोक्त मजदूरों को जल्द नियोजन देने की बात कही गयी थी. लेकिन प्रबंधन द्वारा पहल नहीं किये जाने के कारण मजदूरों ने आत्मदाह की बात कही थी. कहा कि जब न्यायालय से आदेश मिल गया है और जांच भी हो गयी है तो नियोजन देने में टाल मटोल करना न्याय संगत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version