Bokaro News : सिर्फ टैक्स वसूल रहा नगर निगम , जनसुविधाओं का नहीं है ख्याल
Bokaro News : प्रभात खबर पाठक संवाद में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने बिजली, पानी व पार्किंग सहित अन्य जनसमस्याएं गिनायीं
चास, बोकारो जिले में चास नगर निगम क्षेत्र मुख्य व्यावसायिक शहर के रूप में जाना जाता है. चास के बाजार में गाड़ी, कपड़े, राशन सहित सभी प्रकार की दुकानें है. इसलिए बोकारो सहित धनबाद व पुरुलिया से लोग खरीदारी करने पहुंचते है. पर सफाई, शौचालय व पार्किंग सुविधाएं के कमी के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है, जिससे व्यापार पर प्रभाव पड़ता है. गुरुवार को चास चेकपोस्ट स्थित चेंबर भवन में आयोजित प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने चास निगम क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को गिनाया.
मुख्य सड़कों की हो रही सफाई, गली-मोहल्ले बदहाल
कार्यक्रम में चेंबर के संरक्षक संजय वैध, अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित अन्य ने कहा कि पूरे चास में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. निगम सिर्फ होल्डिंग व अन्य टैक्स वसूल रही है. जनता की सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है. निगम की सफाई व्यवस्था सीवरेज सिस्टम पूरी तरह फेल है, सिर्फ मुख्य सड़क पर झाड़ू लगता है. गली-मोहल्लों का हाल दयनीय है. चारों तरफ कचरा का अंबार लगा रहता है. ज्यादातर नालियां भी जाम है. हल्की बारिश में नाली का पानी घर और दुकान में घुस जाता है. सदस्य सिद्धार्थ पारिक ने कहा कि निगम का चुनाव नहीं होने से कई फंड रूक हुआ है, जिस कारण विकास कार्य प्रभावित है. चास नगर निगम प्रशासन को निगम क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए. इससे लोगों को खरीदारी और व्यवसाय दोनों करने में सुविधा होगी. कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बनने से सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं, जिस कारण कई बार सड़क दुर्घटना होती है.
चेकपोस्ट भालोटिया गली की नहीं बदली सूरत
प्रभात खबर पाठक संवाद के दौरान चेंबर के महासचिव राजकुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सदस्य अनूप भालोटिया, कुमार अमरदीप सहित अन्य ने कहा कि चास चेकपोस्ट की भालोटिया गली इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल मार्केट के रूप में जाना जाता है. सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी दुकान है. लेकिन गली की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल है. व्यावसायिक केंद्र होने के बाद भी निगम गली को डंपिंग यार्ड बना रखा है. पूरी सड़क पर कचरा फैला रहता है. मॉड्यूलर शौचालय भी बेकार हो गया है. गंदगी के कारण इस जगह दुकानदारों के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ रहा है. चास के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है. जाम लगा रहता है. बिजली विभाग की ओर से प्रत्येक महीना मीटर रीडिंग नहीं होती है. चास बाजार में वर्षों से बिजली तार को बदला नहीं गया. कई बार तार टूट कर गिर जाते है, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.पेयजलापूर्ति की शुद्धता की जांच की मांग
चेंबर के सदस्य प्रकाश कोठारी, बिनोद चोपड़ा, राहुल कुमार केडिया, अंकित जैन सहित अन्य ने कहा कि दामोदर नदी से होने वाली पेयजलापूर्ति की शुद्धता की जांच होनी चाहिए. निगम क्षेत्र में लोगो के घरों तक पहुंचने वाला पानी पीने लायक नहीं है. निगम प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सदस्यों ने कहा कि कॉलोनी की ज्यादातर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो चुका है.अतिक्रमण हटाने से पार्किंग की होगी सुविधा
जयचंद बांठिया, बसंत बोरार्ड, मुकेश अग्रवाल सहित अन्य ने कहा कि सड़क किनारे का अतिक्रमण हटने व फुटपाथ को व्यवस्थित करने से पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकता है. निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाओ तो चला रही है लेकिन ठोस करवाई नहीं होने के लोग फिर से अतिक्रमण कर लेते है. चास की मुख्य सड़कों पर आवारा पशु का कब्जा रहता है. इस कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है.समस्याओं का जरूर होगा समाधान : अपर नगर आयुक्त
इस संबंध में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कर पार्किंग जोन बनाया जायेगा. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये संबंधित पदाधिकारी व सफाई एजेंसी को सख्त निर्देश दिये जायेगा. कहा कि अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा को लेकर चास के व्यवसायी निगम कार्यालय में सूचना दे. समस्या का समाधान जरूर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है