22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: नालंदा हाउस को प्रथम व वैशाली हाउस को मिला द्वितीय स्थान

BOKARO NEWS: बोकारो पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित, मगध व मिथिला हाउस संयुक्त रूप से रहे तृतीय स्थान पर

बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में शनिवार को इंटर हाउस रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चारों सदन वैशाली, मगध, नालंदा व मिथिला के छात्र-छात्राओं ने अबीर-गुलाल व फूल-पत्तियों के साथ कलात्मक भाव प्रदर्शित करते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी कला का परिचय दिया. प्राकृतिक व चटकीले रंगों से बनी खूबसूरत रंगोली की कलाकारी को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. प्रतियोगिता में नालंदा हाउस प्रथम, वैशाली हाउस द्वितीय व मगध और मिथिला हाउस संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें. विजेता को प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में नालंदा हाउस से सोनाली, रिया, अंकिता प्रिया, आराध्या, अनन्या, पारो एवं कनिष्का, वैशाली हाउस से सुरभी, सिमरन, अनुष्का, स्वाती, ऋद्धि, भूमि व प्रिया और मगध से सान्या, ज्योति, छवि, श्रृष्टि, सौरभ, पिहू व मिथिला से शिवम, शगुन, साना, एकता, सुहानी, सबरिन व आकांक्षा शामिल थे.

सौभाग्य व समृद्धि लाती रंगोली : डॉ सुधा शेखर

प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि रंगोली का धार्मिक महत्व है. यह सौभाग्य और समृद्धि लाती है. यह कलात्मक अभिव्यक्ति का एक रूप भी है. इसमें साधारणतः ज्यामितिक आकार या फिर देवी-देवताओं की आकृतियां ही बनायी जाती है. निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका श्रृष्टि सुमन व आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक भानू प्रकाश ने निभाया. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अजीत कुमार झा, आरआर प्रसाद, केदार कुमार, प्राइमरी इंचार्ज अर्चना सिंह मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें