BOKARO NEWS: 107 स्कूलों में हुई परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा, 2972 विद्यार्थी हुए शामिल

BOKARO NEWS: विद्यार्थियों की दक्षता व कमियां जानने के लिए हुआ आयोजन, बाेले डीइओ: जिले में शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:09 PM
an image

बोकारो, बोकारो जिले के 107 सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा तीसरी, छठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों की दक्षता और कमियां जानने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (परीक्षा) का आयोजन बुधवार को हुआ. इसमें कुल 2972 विद्यार्थी शामिल हुए. कक्षा तीन में दक्षता परखी गयी और कक्षा छह में भाषा गणित व आसपास की दुनिया के आधार पर प्रश्न पूछे गये. इन्हें 90 मिनट का समय दिया गया. वहीं, कक्षा नौ के छात्रों के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गये. 120 मिनट का समय निर्धारित था. परीक्षा में बच्चों ने ओएमआर शीट का प्रयोग किया. सर्वेक्षण में कक्षा तृतीय के 866, कक्षा छठी के 974, कक्षा नौंवी के 1132 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

एपीओ अभिनव सिन्हा ने बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है. कहा कि सर्वेक्षण कक्षा तीन, छह और नौ के छात्रों पर केंद्रित था, जो उनकी पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित था. परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहुवैकल्पिक प्रारूप में बच्चों को मिलें. यह सर्वेक्षण न केवल बच्चों की दक्षता का आकलन करेगा, बल्कि राज्यों की शैक्षणिक रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने कहा कि जिला में परख परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. सर्वेक्षण जिला समन्वयक चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सीबीएसइ परख सर्वेक्षण के समन्वयक जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा व सीबीएसइ नयी दिल्ली के पर्यवेक्षक सुनील दत्त की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

संसाधनों का भी होगा आंकलन

बता दें कि इस टेस्ट में बच्चों को स्कूल में मौजूद होने वाले जरूरी संसाधनों को लेकर भी प्रश्न पूछे गये थे. ताकि बच्चे उसमें यह जवाब दें कि उन्हें संसाधन मिल रहा है या नहीं. इससे स्कूलों की भी रैंकिंग तय होगी और उन्हें भी पॉइंट्स दिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version