Bokaro News: राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उठाये जायेंगे जरूरी कदम : श्रम मंत्री
Bokaro News: मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जियाडा के औद्योगिक संघ के साथ की बैठक, अब हर तीन माह में बोकारो में होगी जियाडा की बैठक, सरकार राज्य के बेहतर भविष्य को लेकर सतत प्रयासरत
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-42-23-1024x436.jpeg)
बोकारो, सूबे के श्रम नियोजन, उद्योग व कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव सोमवार को बोकारो पहुंचे. उन्होंने सेक्टर एक स्थित एक निजी होटल में जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों के साथ बैठक की. मंत्री श्री यादव ने कहा कि उद्यमियों की ओर से जो भी समस्याएं रखी गयी हैं, उनका निदान करने व उनके सुझाव पर विभाग व सरकार सकारात्मक पहल करेगी. अगर कानून में संशोधन की भी आवश्यकता हुई, तो मुख्यमंत्री के समक्ष बातों को रखते हुए इस दिशा में भी पहल की जायेगी. राज्य के हित में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठायें जायेंगे.
श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के बेहतर भविष्य को लेकर सतत प्रयासरत है. रोजगार में बढ़ोतरी, राजस्व में वृद्धि व राज्य से पलायन रोकने के लिए बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों की मांग को मानते हुए हर तीन माह में जियाडा की बैठक बोकारो में आयोजित करने की बात कही.समस्याओं का किया जाये समाधान : उपायुक्त
जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के सभी औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि व उद्यमी के साथ बैठक की. मंत्री श्री यादव से उपायुक्त सह जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक विजया जाधव ने जिला स्तर व क्षेत्रीय निदेशक स्तर पर निष्पादित किए जाने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने को कहा. सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने, जिला में स्थापित पब्लिक सेक्टर यूनिट व कार्य आवंटन में स्थानीय कंपनियों को प्राथमिकता देने को लेकर सभी पीएसयू के साथ बैठक करने की बात कही. मौके पर जियाडा के सचिव राजेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.प्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात
इस दौरान लघु उद्योग भारती, बोकारो चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज, संकल्प उद्यम शक्ति, एमएसएमई एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ, झारखंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एमएसएमई एसोसिएशन ऑफ झारखंड, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज, भेंड्रा हैंड टूल्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड एवं नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज एंड बिजनेस के प्रतिनिधियों ने व्याप्त समस्या व सुझाव, सरकार व विभाग से अपेक्षाओं के संबंध में बात रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है