BOKARO NEWS: मोबाइल की लत से बच्चों को बचाने की जरूरत

BOKARO NEWS: तीन दिवसीय झारखंड पेडिकॉन-2024 कार्यशाला की शुरुआत, बोले चिकित्सक, हेल्दी ब्रेन, स्मार्ट बेबी को ले बोकारो में जुटे 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:21 PM

बोकारो, हेल्दी ब्रेन, स्मार्ट बेबी थीम को लेकर इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिशियन बोकारो शाखा की ओर से सेक्टर वन हंस पैलेस में शुक्रवार से तीन दिवसीय 23 वां झारखंड पेडिकॉन-2024 कार्यशाला की शुरुआत की गयी. आयोजन समिति के डॉ मिथिलेश कुमार (पेट्रन), डॉ मुश्ताक (संयोजक), डॉ इंद्रनील चौधरी (आयोजन अध्यक्ष), डॉ एलके ठाकुर (आयोजन सचिव) ने सभी अतिथि चिकित्सकों का स्वागत किया. कहा कि नवजात देश के भविष्य हैं. नवजात के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी के कंधों पर है. हमें सजगता के साथ उनकी सुरक्षा व विकास को लेकर हर पहलू पर चर्चा करने की जरूरत है. कहा कि मोबाइल की लत के कारण नवजात में तेजी से भूलने की समस्या बढ़ती जा रही है. हमें मोबाइल की लत से बच्चों को बचाना होगा. अन्यथा आनेवाले समय में देश के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी. चिकित्सकों के साथ हर व्यक्ति को सजग व सचेत होने की जरूरत है.इसके अलावा नवजात में किडनी परेशानी, शुगर समस्या सहित अन्य बीमारियों पर भी चर्चा की गयी. बता दें कि आयोजन में देशभर के 300 अधिक चिकित्सक शामिल हो रहे हैं. मौके पर डॉ पंकज कुमार (संयुक्त आयोजन सचिव), डॉ संजय कुमार (कोषाध्यक्ष), डॉ कामाख्या (निबंधन कमेटी), डॉ इमरान (एकोमोडेशन कमेटी सदस्य), डॉ पंकज कश्यप (कल्चरल कमेटी), चास अनुमंडल अस्पताल से डॉ रवि शेखर, निश्चेतक डॉ अवनिश श्रीवास्तव, डॉ निलयकांत सहित दर्जनों स्थानीय शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद थे.

चिकित्सकों ने की कई बीमारियों पर चर्चा

पहले सत्र में नन इनवेसिव वेंटिलेशन के फैसिलिटी पर चर्चा की गयी. इसमें डॉ राजेश कुमार (रानी अस्पताल रांची) ने ऑक्सीजन एंड सीओ 2 रिमूवल, डॉ विजन साहा (आइपीजीएमइआर कोलकाता) ने नसल आइएमवी, एसआइएमवी, एनएचएफओ, डॉ भावेश कांत (एम्स पटना) ने सीपीएपी, डॉ राजीव शरण (टाटा मोटर्स जमशेदपुर) ने इंटरफेस एंड सपोर्टिव केयर, डॉ कुमार दीवाकर (टीएमएच जमशेदपुर) ने एचएफएनसी, डॉ रामेश्वर (एम्स पटना) ने क्लिनिकल, सीएक्सआर एंडओआइ, ओएसआइ, डॉ श्रेया आकांक्षा (रानी अस्पताल रांची) ने इंश्योर एंड एलआइएसए, डॉ शशांक शेखर (धनबाद) ने ह्यूमीडिफिसीएशन पर विस्तार से चर्चा की. दूसरे सत्र में डॉ एमकेसी नायर ने हैबिलिटेशन : प्रथम एक हजार दिन, डॉ रवि एंड डॉ ए पाठक ने हाई रिस्क स्ट्रेटिफिकेशन मॉनिटरिंग एंड फॉलो अप, डॉ संतोष कोनडेकर ने एरली स्टेमूलेशन एंड एरली इंटरवेंशन, डॉ शुभम ने डेवलपमेंटल सपोर्टिव केयर, डॉ अवनिश कुमार एंड डॉ शीप्रा कमल ने डेवलपमेंट ऑब्जरवेशन कार्ड (डीओसी), सीडीसी, एमिएलटिशन एंगल, टीडीएससी एंड एलइएसटी, डॉ श्यामल कुमार ने हेमरस्मिथ इनफेंट न्यूरोलॉजिकल एक्जामिनेशन, स्टेंडरजाइड इनफेंट न्यूरो डेवलपमेंटल एसेसमेंट (एसआइएनडीए) ने प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version