Bokaro News: सत्यापन कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : डीडीसी

Bokaro News: विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ व सुपरवाइजर को मिला प्रशिक्षण, मतदाता सूची संशोधन पत्र में किए गए प्रतिदिन कार्य का प्रतिवेदन निर्वाचन निबंधन कार्यालय में निश्चित रूप से जमा करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:37 PM

बोकारो, विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सोमवार को न्याय सदन के सभागार में बीएलओ व पर्यवेक्षक की प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 131 मतदान केंद्र के बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक हुई. कहा कि मतदाता सूची के घर-घर सत्यापन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मतदाता सूची संशोधन पत्र में किए गए प्रतिदिन कार्य का प्रतिवेदन निर्वाचन निबंधन कार्यालय में निश्चित रूप से जमा करने का भी निर्देश दिया.

वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग श्री प्रसाद ने प्रशिक्षण में मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इंफॉर्मेशन स्लीप) का मतदान की तिथि से पांच दिन पूर्व वितरण करने व मतदाता रजिस्टर पर मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त करने वाले मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान प्राप्त करने का निर्देश बीएलओ को दिया. साथ ही मतदाता सूचना पर्ची वितरण के बाद अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत वोटर की सूची फॉर्मेट तैयार करने व पुराना लेमिनेटेड मतदाता फोटो पहचान पत्र वाले मतदाताओं का विवरण करने की बात कही. जिस मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वैसे मतदाताओं का विवरण फॉर्मेट में तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में होम वोटिंग में सहयोग करने, पी-1 दिवस में मतदान दल से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने, मतदान दिवस में हेल्प डेस्क कार्य करने, बीएलओ को प्रदान किये जाने वाले राशि से मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित कार्य की जानकारी दी गयी.

बूथवार किये गये काम की ली गयी जानकारी : वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभास दत्ता ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर से लोकसभा चुनाव में बूथवार किये गये काम की जानकारी ली. उन्होंने सभी से पूछा कि चुनाव के पूर्व वोटर पर्ची कितना वितरण किया गया व उनमें से कितने लोग मतदान करने गये. अच्छा काम करने वाले बीएलाओ को प्रोत्साहित किया गया, वहीं अपेक्षा पूर्वक काम नहीं करने वाले बीएलओ को काम में सुधार लाने की नसीहत दी गयी.

ये थे मौजूद :

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहारा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग शक्ति कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी समेत सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version