बोकारो, चिन्मय विद्यालय, बोकारो में 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. चिन्मय मिशन की स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, स्कूल अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वामिनी संयुक्तानंद ने कहा कि जिस प्रकार मां गर्भ में संतान को सींचती है, उसी प्रकार विद्यालय विद्यार्थियों को सींचता है. जड़ व मिट्टी को कभी नहीं भूलना चाहिए. विद्यालय से प्राप्त धैर्य, सहनशील व क्षम्यवान बनने के गुण विद्यार्थी आजीवन अमल में लायेंगे. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यालयी जीवन सबसे महत्वपूर्ण दौर में से एक होता है. इसके बाद निर्णय स्वयं लेने होंगे. प्रतिफल के जिम्मेदार भी स्वयं होंगे. अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने किया.
11वीं के विद्यार्थियों ने गीतों पर प्रस्तुति दी
क्लास 11वीं के विद्यार्थियों ने गीतों पर प्रस्तुति दी. 12वीं कक्षा के 268 मेधावी छात्र-छात्राओं को विषयवार, ऑल राउंड, संगीत, खेलकूद व छात्र-सदन में विषेश योगदान के लिए पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अमित कुमार मिस्टर चिन्मय व अनुश्री मजूमदार को मिस चिन्मय का खिताब मिला. वहीं सक्षम ठाकुर नाइट एंगल, पावनी मिस एथलीट, अभिनव सिंह मिस्टर वर्सटाइल, प्रतीक केशरी मिस्टर डिस्पिलीन व लाव्नया पी कुमार मिस डिसिप्लीन बनी.
संगीत का चला दौर
इससे पहले कई गेम्स, कविता, डांस व संगीत का सिलसिला चला. कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11वीं के छात्रों ने मेंटॉर टीचर्स सुब्रत गुप्ता, मीनाक्षी, अंजली व संगीत विभाग के सहयोग से किया. 11वीं के छात्र राज मुर्खजी, अंनता चंदन, दिवयांशी, अभिनव पाठक, अभय पाण्डेय व नंदनी ने मंच संचालन किया. कुणाल आंनद तकनीकी योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है