Bokaro News : नयी श्रम नीति आज मजदूर वर्ग के लिए बड़ी चुनौती : गोहाईं

Bokaro News : झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का 12वां राज्य सम्मेलन संपन्न, अधिकार के लिए मजूदर एकता पर दिया गया बल

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:35 PM

बोकारो, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का 12वां राज्य सम्मेलन शनिवार को नयामोड़ स्थित बिरसा सेवा आश्रम में संपन्न हुआ. यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाईं ने वर्तमान परिस्थितियों का मूल्यांकन के साथ राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के बढ़ते वित्तीय- करण के माध्यम से उत्पादक अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है. कहा कि भूमि व अन्य प्राकृत संसाधनों पर कंपनियों का कब्जा और विनियोजन से हो रही आक्रामकता और नयी उदार नीति के कारण श्रम कानूनों को बदल दिया गया, जो आज मजदूर वर्ग के सामने बड़ी चुनौती बन कर खड़ी है. श्री गोहाईं ने कहा कि आज जरूरत है कि देश के तमाम क्रांतिकारी मजदूर वर्ग के संघर्ष को एकताबद्ध कर ठेका मजदूरों को नियमित करने, सामूहिक सौदेबाजी के समझौता में नयी पैनापन लाने, नव औद्योगिक क्षेत्रों में आंदोलन बढ़ाने की पहल को अंजाम देना होगा. सम्मेलन में सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए राज्य समिति का गठन भी हुआ. सम्मेलन में विभिन्न शाखा के प्रतिनिधि शामिल हुए. सम्मेलन में केरल से श्रीकुमार, दिल्ली से अशोक चौधरी, उत्तर प्रदेश से रमा मलिक, बिहार से ध्रुव नारायण, असम से पूर्व विधायक चंद्रकांत कलिका, त्रिपुरा से नारायण पटवारी, पश्चिम बंगाल से आलोक चक्रवर्ती, महाराष्ट्र से जीवा कुमार, जमशेदपुर से एसके घोषाल सहित कई यूनियन नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version