28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: हॉट स्ट्रिप मिल में सितंबर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 377910 टन उत्पादन का नया रिकॉर्ड

Bokaro News: बीएसएल : पिछला उत्पादन 341737 टन था, अब किया 377910 टन, मिल की स्थापना के बाद से अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक उत्पादन

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग ने वर्ष 2024 के सितंबर माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 377910 टन उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है, जो बेस्ट सितंबर उत्पादन होने के साथ ही हॉट स्ट्रिप मिल की स्थापना के बाद से अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक उत्पादन भी है. उल्लेखनीय है कि हॉट स्ट्रिप मिल का सितंबर माह का पिछला सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 341737 टन था. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) वीके सिंह व उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी. उनको मिठाई खिलायी. श्री तिवारी ने हॉट स्ट्रिप मिल की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए श्रेष्ठता के नित नए बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश दिया.

महंगाई भत्ता में अक्तूबर-दिसंबर-2024 तिमाही में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों व अधिकारियो के महंगाई भत्ता में अक्तूबर-दिसंबर-2024 तिमाही मे 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कुल महंगाई भत्ता (अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तिमाही में) 47.7 प्रतिशत मिला है. महंगाई भत्ता एक अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा. पिछला महंगाई भत्ता (जुलाई से सितंबर-24) 44.8 प्रतिशत था. इस तरह महंगाई भत्ता में 2.9 प्रतिशत वृद्धि हुई है. कुल महंगाई भत्ता 47.7 % मिला है. लेबर ब्यूरो की ओर से जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआइसीपीआइ) का आंकड़ा जून 2024 में 141.4 = 407, जुलाई 2024 में 142.7 = 411 व अगस्त 2024 में 142.6 = 411 रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें