Loading election data...

BOKARO NEWS: निहारिका प्रसाद बनीं भारत ए महिला क्रिकेट टीम की कोच

BOKARO NEWS: महिला अंडर 19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआइ ने किया चयन, जमशेदपुर निवासी निहारिका बोकारो और झारखंड सीनियर टीम का कर चुकी हैं नेतृत्व, वर्तमान में ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता) में हैं कार्यरत

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:58 PM

बोकारो, बीसीसीआइ ने निहारिका प्रसाद को महिला अंडर 19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम का कोच नियुक्त किया है. जमशेदपुर की रहनेवाली निहारिका बीसीसीआइ लेवल 2 कोच हैं और बोकारो और झारखंड सीनियर टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं. टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर (छत्तीसगढ़) में 24 से 30 अक्तूबर तक किया जायेगा. निहारिका वर्तमान में ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता) में कार्यरत हैं. हरफनमौला खिलाड़ी निहारिका ने 300 से अधिक प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं. उन्होंने झारखंड महिला सीनियर टीम की सात बार कप्तानी की है. निहारिका ने अनेकों बार इंटर जोनल रेलवे चैंपियनशिप में ईस्टर्न जोन व एनसीए टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बीसीसीआइ लेवल 2 कोच की परीक्षा वर्ष 2023 में पास की थी. उनके अनुभव को देखते हुए पहली बार जेएससीए ने उन्हें झारखंड महिला अंडर-19 के कोच की जिम्मेदारी सौंपी. अब बीसीसीआइ ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें चैलेंजर ट्रॉफी के लिए कोच नियुक्त किया है.

वर्ष 2015 से 2023 तक बोकारो में रहीं पोस्टेड

निहारिका वर्ष 2015 से लेकर 2023 तक बोकारो में रहीं. बोकारो के सेक्टर-04 में रहते हुए उन्हाेंने बोकारो सीनियर महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए कई उपलब्धियां हासिल कीं.

खिलाड़ी के रूप में निहारिका की उपलब्धियां

सीजन 2014-15 में कोलकाता में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित दो दिवसीय सीनियर महिला इंटर जोनल टूर्नामेंट में उपविजेता रही ईस्ट जोन की सदस्य, सीजन 2015-16 में गुंटूर में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सीनियर महिला इंटर जोनल टूर्नामेंट में उपविजेता रही, ईस्ट जोन टीम की सदस्य, सीजन 2016-17 में रायपुर में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सीनियर महिला इंटर जोनल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली ईस्ट जोन टीम की सदस्य, वर्ष 2019 में 26 अप्रैल से पांच मई तक कपूरथला में आयोजित 32 वीं ऑल इंडिया रेलवे क्रिकेट चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंची ईस्टर्न रेलवे टीम की सदस्य, सीजन 2020-21 में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित सीनियर महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट में उपविजेता रही झारखंड टीम की सदस्य, सीजन 2022-23 में हैदराबाद में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित एकदिवसीय इंटर जोनल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली ईस्ट जोन टीम की सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version