BOKARO NEWS: मां छिन्नमस्तिका क्लब रजरप्पा को हराकर निराला स्ट्राइकर धनबाद बना चैंपियन

BOKARO NEWS: कसमार में दो दिवसीय भानु महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेता व उपविजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:48 PM
an image

कसमार, कसमार के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में आयोजित दो दिवसीय भानु महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. मां छिन्नमस्तिका क्लब, रजरप्पा को हराकर निराला स्ट्राइकर, धनबाद चैंपियन बना. निराला स्ट्राइकर ने पहले खेलते हुए 72 रन बनाये. जवाब में मां छिन्नमस्तिके क्लब की टीम 67 रन ही बना सकी. इससे पहले आरोही इलेवन, पश्चिम बंगाल व जितेंद्र 11 कसमार के बीच मैच खेला गया. इसमें जितेंद्र इलेवन आठ विकेट से विजयी हुई. इसके बाद निराला स्ट्राइकर धनबाद व जितेंद्र इलेवन के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में निराला स्ट्राइकर की टीम जीती. समापन समारोह में मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज मौजूद थे. इस अवसर पर टूर्नामेंट के विजेता निराला स्ट्राइकर को ट्रॉफी व 30 हजार रुपये का चेक व उपविजेता टीम मां छिन्नमस्तिके क्लब रजरप्पा को ट्रॉफी व 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मैन ऑफ द मैच संगम तिवारी, बेस्ट बॉलर में अंजनी कुमार, बेस्ट बैट्समैन सागर कुमार, बेस्ट फील्डर प्रमोद कुमार, मैन ऑफ द सीरीज संगम तिवारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक शिशुपाल महतो, गौतम लहेरी, धनलाल कपरदार, सुभाष महतो, प्रीतम महतो, प्रीतम मिश्रा, चंदन कुमार, अजित कुमार, नीतीश कुमार, सतीश महतो, बिजन कुमार, सोनू कुमार, गोपाल महतो, सुरेंद्र महतो, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, धनेश्वर महली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version