बोकारो, कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सदर अस्पताल में फेको मशीन (मोतियाबिंद सर्जरी) स्थापित हो गया. मशीन कक्ष का उद्घाटन शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, पूर्व एसीएमओ डॉ एचके मिश्रा, डीएस सदर डॉ अरविंद कुमार, नेत्र सर्जन डॉ पिंकी पॉल व डीएलओ डॉ एसएम जफरूल्लाह ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि फेको मशीन का इस्तेमाल मोतियाबिंद की सर्जरी में होता है. यह मशीन आंख के मोतियाबिंद को हटाने व उसकी जगह कृत्रिम लेंस लगाने में मदद करती है. लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया. सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार ने वर्ष 2025 में सदर अस्पताल में फेको मशीन से मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने का संकल्प लिया था. उस संकल्प को सभी के प्रयास से साल के प्रथम माह में ही साकार कर लिया गया. नेत्र सर्जन डॉ पिंकी ने कहा कि फेको मशीन के कई फायदे है. डॉ एचके मिश्रा ने कहा कि फेको मशीन से की जाने वाली सर्जरी को फेको ऑपरेशन कहा जाता है. इस सर्जरी में अल्ट्रासोनिक तरंगों का इस्तेमाल करके लेंस को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है. इसके बाद लेंस के टुकड़ों को बाहर निकाल दिया जाता है. मौके पर नेत्र सहायक शंकर महतो, मंतोष कुमार, ओटी सहायक शमीम अख्तर सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है