BOKARO NEWS: बोकारो जनरल अस्पताल में अब गंभीर बीमारियों की पहचान होगी आसान
BOKARO NEWS: बीएसएल की ओर से संचालित बीजीएच में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री एंड हिमेटोलॉजी एनालाइजर की सुविधा उपलब्ध, निदेशक प्रभारी ने किया अत्याधुनिक उपकरणों का उद्घाटन
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर संचालित बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री एंड हिमेटोलॉजी एनालाइजर व हाइ प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एचपीसीएल) जैसी अत्याधुनिक उपकरणों की शुरुआत शनिवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. मशीन से हीमोग्लोबिन संबंधित अनुवांशिक बीमारियों, जैसे थैलेसीमिया, सीकल सेल एनिमिया जैसी गंभीर रोगों की पहचान व जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इससे मरीज व चिकित्सकों को लाभ होगा. उल्लेखनीय है कि बीजीएच में बोकारो के परिक्षेत्रीय के मरीज भी बड़ी संख्या में अपने इलाज के लिए आते हैं. इस प्रकार की अत्याधुनिक जांच प्रणाली की सुविधा सभी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी. मतलब, कर्मियों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी सहुलियत होगी. इसकी डिमांड बहुत दिनों से थी. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, डॉ अनिंदा मंडल, डॉ जीके सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है