Loading election data...

Bokaro News: अब विस्थापित करेंगे सेक्टर पांच हटिया का संचालन, बीएसएल ने निकाला टेंडर

Bokaro News: 11 माह के लिए मिलेगा हटिया संचालन का लाइसेंस, 21 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक डाल सकते हैं टेंडर, बीएसएल को पांच लाख 72 हजार रुपये करना होगा भुगतान

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:24 PM

बोकारो, सेक्टर पांच हटिया का संचालन अब विस्थापित करेंगे. बीएसएल की ओर से सिर्फ विस्थापितों के लिए टेंडर निकाला गया है. हटिया के संचालन का लाइसेंस 11 माह के लिए विस्थपित को हीं मिलेगा. 21 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक निर्धारित सिक्योरटी मनी जमा कर सकते हैं. 22 को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन टेंडर जमा किया जा सकता है. 23 को सुबह 10 बजे टेंडर ओपन होगा. टेंडर सिर्फ विस्थापित हीं भर सकते हैं, जिन्हें हटिया का संचालन का लाइसेंस मिलेगा. सेक्टर पांच हटिया का संचालन का लाइसेंस किसी भी एक हीं एजेंसी को दिया जायेगा. लाइसेंस का कार्यकाल 11 माह का होगा. 11 माह के लिए बीएसएल को पांच लाख 72 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. यहां उल्लेखनीय है कि अभी तक इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब बीएसएल ने बाजार के संचालन के लिये टेंडर निकाल दिया है, वो भी सिर्फ विस्थापितों के लिये. यह विस्थापितों के लिये एक सुनहरा अवसर है.

लायंस क्लब ने स्कूल व आश्रम में बांटी सामग्री

बोकारो, लायंस क्लब बोकारो ने सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को आसस विद्यालय सेक्टर 12 में 80 बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया. साथ ही चास स्थित वृद्धा आश्रम में बड़े बर्तन, अनाज, कपड़े, चादर आदि प्रदान किया. वितरण अर्चना डोकनिया के सौजन्य से दिवंगत पति के जन्मदिन पर किया गया. अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने कहा कि वृद्ध स्त्री व पुरुष की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. मौके पर मधुकर सिंहा, अमित प्रसाद, सचिव संतोष पांडेय, दिनेश चढ़ा, डॉ रमेश रजवार, निखिल श्रीवास्तव, मुनिरा सादली, मरियम, सूरज मोहन, भूषण गुलाटी, अर्चना डोकनिया, मंजू गुलाटी, रंजना, ताहिर, दीपाली, अरविंद बग्गा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version