22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम से होगा बच्चों का संपूर्ण विकास : डॉ सुमन

Bokaro News : जिला परिषद सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, आइसीडीएस के तहत बच्चों को बौद्धिक विकास के लिए चलाया गया है यह कार्यक्रम

बोकारो, पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने किया. डॉ गुप्ता ने कहा कि पोषण भी, पढ़ाई भी… कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, इसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है. आइसीडीएस के तहत बच्चों को बौद्धिक विकास के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है. प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को केंद्र में लागू करें.

पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ बच्चे, उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा में सुधार व समाज में बदलाव है. बच्चों को स्वस्थ व पोषित बनाना है, ताकि वे बेहतर ढंग से सीख सकें. जीवन में सफल हो सकें. डॉ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषक आहार दिया जाता है. खेल-कूद व शिक्षण गतिविधियां करवाई जाती हैं. बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने व उनके पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. माता-पिता को बच्चों के पोषण व शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

बच्चों को शुरुआती ज्ञान व जानकारी मिल सके

डॉ सुमन गुप्ता ने आंगनबाड़ी किट के बारे में बताया. डॉ गुप्ता ने बताया कि किट में 80 किताबें हैं, जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं तक की जानकारी उपलब्ध है. सभी किताब को प्रैक्टिकल रूप से तैयार किया गया है, ताकि बच्चों को सीखाने में आसानी हो. डॉ गुप्ता ने बताया कि स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी को लेकर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजा जाता है, ताकि बच्चे को शुरुआती ज्ञान व जानकारी मिल सके.

चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहाकि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जानकारी हासिल करें. प्रशिक्षण के बाद केंद्र में जाकर बच्चों को कैसे पढ़ाना है, कैसे बच्चों को बैठाना है, कैसे बच्चों को सीखाना है… समेत सभी प्राप्त जानकारी को लागू करें. मास्टर ट्रेनर सह महिला पर्यवेक्षिका रेणु लता व स्मिता अखौरी समेत जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें