Bokaro News: कोरम पूरा ना करें पदाधिकारी : उमाकांत रजक

Bokaro News: चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, विभाग को कृषि मेले को वृहत प्रचार-प्रसार करने की दी हिदायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:31 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बोरियाडीह में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की ओर से मंगलवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने किया. विधायक श्री रजक ने पदाधिकारियों को किसानों को जागरूक करने की निर्देश दिया. उन्होंने कहा किसानों को जागृत करें ताकि सरकार की ओर से संचालित योजनाएं उन तक पहंचे. औपचारिकता पूरी करने के लिए काम ना करें. जनता के प्रति ईमानदार रहें पदाधिकारी. चंदनकियारी कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के किसान कृषि पर निर्भर है. विधायक ने कृषि विभाग को भविष्य में आयोजित की जाने वाली कृषि मेले को वृहत प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी. पशुपालन विभाग में काफी शिकायत मिल रही है. योजनाओं की जांच करायी जायेगी. सरकार को बदनाम ना करें.

योजनाओं की दी गयी जानकारी

जिला उप परियोजना निदेशक कृषि विभाग मोतीलाल रजक ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं और उद्देश्यों की जानकारी दी. मेले में स्टॉल लगाकर विभिन्न कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी. विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों पर उत्पादों का जायजा लिया. दर्जनों किसानों को कृषि उत्पाद के लिए पुरस्कृत किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य रामपद दास, बोरियाडीह पंचायत की मुखिया प्रियंका सिंह, बीस सूत्री सदस्य जलेश्वर दास, अशोक दशौंधी, महाराज महतो, कृषि विभाग आत्मा से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंदनकियारी हर्षवती लागुरी, पिंटू राजवंशी, गोमती कुमारी, एटीएम नावाडीह संतोष कुमार समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version