12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: 23 नवंबर को जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ जानेवाले रास्ते पर दोनों ओर से रहेगी नो इंट्री

Bokaro News: आइटीआइ मोड़ के समीप की गयी बैरिकेडिंग, आमलोगों के लिए फोरलेन की तरफ जाने वाले रास्ते रहेंगे खुले

बोकारो, मतगणना स्थल की ओर हर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर अवरूद्ध कर दिया है. जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ की ओर आनेवाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग की गयी है. मतगणना स्थल के दूसरी ओर आइटीआइ मोड़ से मतगणना स्थल की ओर जानेवाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग की गयी है. आमलोग आइटीआइ मोड़ से फोरलेन की ओर जा सकेंगे. धनबाद से आनेवाले छोटे व बड़े वाहन जोधाडीह मोड़ होते हुए धर्मशाला मोड़ की ओर प्रवेश कर बोकारो व चास जा सकेंगे. फोरलेन होते हुए पुन: नयामोड़ आया व जाया जा सकता है. इसके अलावा तेलमच्चो पुल के समीप से यू टर्न लेकर सेक्टर 11 होते हुए बोकारो शहर में प्रवेश किया जा सकता है. सभी बैरिकेडिंग शुक्रवार की देर रात को सक्रिय कर दी गयी. सभी बैरिकेडिंग शनिवार को मतगणना समाप्ति के बाद खोल दी जायेगी. ताकि आमलोगों के लिए आवागमन आसान हो जाये. आमलोग मतगणना की जानकारी पल-पल ले सकें. इसे लेकर मतगणना स्थल से लेकर जोधाडीह मोड तक जगह-जगह चोंगा लगाया गया है.

ऐसे होगा वाहनों का परिचालन

मतगणना के मद्देनजर बड़े व छोटे वाहनों के परिवहन मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पुरुलिया से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को आइटीआइ मोड़ होते हुये उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. धनबाद से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को सेक्टर-11, नया मोड़ होते हुए उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. इसी प्रकार पेटरवार से आइटीआइ मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को उकरीद मोड़ से नया मोड़, सेक्टर-11 होते हुए तेलमच्चो पुल की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें