BOKARO NEWS: ममता बनर्जी की तर्ज पर हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को बसाया : ज्योतिर्मय सिंह महतो

BOKARO NEWS: चंदनकियारी विधानसभा सीट के लिए अमर कुमार बाउरी ने किया नामांकन, चास जेल मोड़ स्थित फुटबॉल मैदान में हुई जनसभा, नहीं पहुंचे हिमंता विश्वा सरमा

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:12 PM

बोकारो, पुरुलिया के सांसद ज्योर्तिमय सिंह महतो ने कहा कि जैसे वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल के विभिन्न क्षेत्र में सुनियोजित तरीका से बसाया है, उसी की तर्ज पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरन ने भी घुसपैठियों को बसाया है. वर्तमान की झारखंड सरकार ने हर वर्ग को सिर्फ ठगा है. इस सरकार को अब बदलने का समय आ गया है. गुरुवार को चंदनकियारी विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने नामांकन किया. नामांकन के बाद चास जेल मोड़ स्थित फुटबॉल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. पुरुलिया सांसद श्री महतो ने बतौर अतिथि जनसभा को संबोधित किया. श्री महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. इन्हें दोबारा सीएम नहीं बनने देना है. इस सरकार के संरक्षण में सभी तरह के गलत काम किया गया. खनिज की खुलेआम लूट हुई. श्री महतो ने कहा कि पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के वादा के साथ हेमंत सोरेन ने सरकार बनायी थी, लेकिन रोजगार सिर्फ अपनी पत्नी, भाई व रिश्तेदारों को ही दिया. झारखंड की आम जनता भय, भूख व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. झारखंड की डेमोग्राफी बदल गयी है. पहले बंगाल के मुर्शीदाबाद में बांग्लादेशियों की पहचान पत्र बनायी जाती है, उसके बाद झारखंड के विभिन्न कोने में घुसपैठियों को बसाया जाता है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आने के बाद बांग्लादेशियों को चुनचुन का निकालने का काम होगा.

झामुमो के बहकावे में नहीं आयेगी चंदनकियारी की जनता : ढुलू

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र की जनता झामुमो सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जनता अमर बाउरी को ही चुनकर विधायक जरूर बनायेगी. अमर बाउरी ने दो बार विधायक रहकर चंदनकियारी का समुचित विकास किया है. इस विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उन्होंने बनवाया है. अगर तीसरी बार भी अगर उन्हें मौका मिलता है, तो इस बार भी क्षेत्र के विकास में अपना संपूर्ण योगदान देने से पीछे नहीं हटेंगे. सांसद श्री महतो ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी भी पांच साल के लिए विधायक थे. लेकिन, विधानसभा में कभी भी चंदनकियारी की समस्या को लेकर कभी मुखर नहीं हुए. जबकि अमर कुमार बाउरी ने क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का समाधान किया है. चंदनकियारी क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हरसंभव कोशिश की है.

चंदनकियारी में लगायेंगे जीत का हैट्रिक : अमर कुमार बाउरी

नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में जेएमएम की भ्रष्टाचारी सरकार से जनता ऊब चुकी है. इस चुनाव में वोटिंग हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए होगा. चंदनकियारी की जनता जीत का हैट्रिक बनायेगी. ना सिर्फ मुझे जिताने के लिए बल्कि झामुमो के प्रत्याशी को लगातार तीसरी बार हराने के लिए लोग वोटिंग करेंगे. श्री बाउरी ने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए झामुमो के प्रत्याशी को भी चुना था. लेकिन, उन्होने कोई भी विकास का काम नहीं किया. श्री बाउरी ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी बोलते हैं कि रावण दहन होगा, लेकिन यह भूल जाते हैं कि रावण को भी उनकी तरह ही घमंड हो गया था और घमंड के कारण ही रावण का वध हुआ. श्री बाउरी ने कहा कि जिस तरह से एक खास वर्ग के लोग हिंदू धर्म के पूजा व पूजा स्थल को लेकर विवाद कर रहे हैं, उसे रोकने के लिए झारखंड में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाना जरूरी है. श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा. पहला कमल चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से खिलेगा.

हेमंत सोरेन सरकार की विदाई का हो गया है शंखनाद : बिरंची नारायण

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की विदाई का शंखनाद हो चुका है. लोग लंबे अरसे से चुनाव का इंतजार कर रहे थे, ताकि इस सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. चुनाव में लोग इस वर्तमान सरकार के खिलाफ झारखंड के अरमानों को पुरा करने वाली भाजपा सरकार को लाने के लिए वोट डालेंगे. श्री नारायण ने कहा कि अमर कुमार बाउरी सिर्फ चंदनकियारी के ही नहीं पूरे झारखंड में विशेष पहचान रखते हैं. इन्हें भारी मतों से जीताना है. मंच संचालन जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने किया. सभा को पाड़ा विस (बंगाल) के विधायक नाविया चंद्र बाउरी ने भी संबोधित किया.

दो घंटे देर से शुरू हुआ कार्यक्रम

जनसभा को 12 बजे शुरू होना था. लेकिन, जनसभा स्थल पर 12 बजे तक कोई चहल-पहल नहीं हुई. दोपहर 01.56 बजे धनबाद सांसद ढुलू महतो व 02 बजकर 01 मिनट पर प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा को हिस्सा लेना था. मंच पर श्री सरमा की सबसे बड़ी तस्वीर भी लगायी गयी थी. लेकिन, कार्यक्रम में वो शामिल नहीं हो पायें.

ये थे मौजूद :

मौके पर बोकारो जिला चुनाव प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, रघुनाथपुर (बंगाल) विधायक विवेकानंद बाउरी, चंदनकियारी विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, मुखिया संदीप महतो, दिलीप श्रीवास्तव, वीरभद्र सिंह, संजय त्यागी, रोहित लाल सिंह, अंबिका ख्वास, सोनम दूबे, एंजेला सिंह, विनय आनंद, विशाल गौतम, समेत दर्जनों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version