Bokaro News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
Bokaro News: सेक्टर नौ के युवक ने ऋषिकेश एम्स में एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर की थी तीन लाख 80 हजार की ठगी, हरला थाना के सहयोग से बोकारो से उत्तराखंड ले गयी पुलिस
बोकारो, उतराखंड (पिथौरागढ़ थाना) पुलिस मंगलवार को बोकारो पहुंची. हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप से संपर्क किया. सेक्टर नौ के एक युवक को नौकरी के नाम पर एक युवक को ठगने के आरोप में गिरफ्तार करने में सहयोग मांगा. बताया कि सेक्टर नौ बी स्ट्रीट 15 के शॉप नंबर चार में रहनेवाले कन्हैया भगत (पिता गौरी शकर भगत) ने ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है. कन्हैया के खिलाफ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ थाना में कांड संख्या 09/2024 (नौ मार्च 2024) धारा 120 B/420/467/468/506 प्राथमिकी दर्ज है. युवक स्थायी रूप से चांदनी चौक, पूर्णिया सदर, जिला पूर्णिया, बिहार का निवासी है. श्री कच्छप ने युवक को गिरफ्तार कराया. उत्तराखंड पुलिस ने बोकारो न्यायालय से ठगी के आरोपी युवक को ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर मंगलवार को उतराखंड लेकर लौट गयी.
पैसे लेकर एम्स में नियुक्ति का पकड़ा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
हरला थाना के इंस्पेक्टर श्री कच्छप ने बताया कि पिथौरागढ़ थाना की टीम ने बताया कि कन्हैया ने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. इस संबंध में पिथौरागढ़ में प्राथमिकी दर्ज है. युवक से पैसा लेकर एम्स में नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. युवक जब नियुक्ति पत्र लेकर एम्स में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा. तो एम्स प्रबंधन ने नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. युवक थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की सारी जानकारी उपलब्ध करायी. इसके बाद टीम गठन कर पुलिस छानबीन करने के बाद बोकारो पहुंची. मामले में पिथौरागढ़ पुलिस तीन ठग को गिरफ्तार कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है