BOKARO NEWS: एक यूनिट रक्त से बचायी जा सकती है तीन लोगों की जान : डॉ श्रवण कुमार

BOKARO NEWS: श्री विज्ञान देव महाराज के जन्मोत्सव पर लगा रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त किया गया संग्रह

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:16 PM
an image

बोकारो, संत प्रवर सुपूज्य श्री विज्ञान देव जी महाराज के जन्मोत्सव पर सोमवार को सद्गुरु सदाफल देव बोकारो विहंगम योग संस्थान की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के सौजन्य से सेक्टर पांच स्थित संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें संस्थान के सदस्यों ने 22 यूनिट रक्तदान किया. उद्घाटन बीजीएच के ब्लड बैंक प्रभारी सह एडिशनल सीएमओ डाॅ श्रवण कुमार ने किया. डॉ श्रवण ने कहा कि रक्तदान एक महादान है. एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है. रक्तदान का मुख्य उद्देश्य, थैलेसिमीया, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना व रक्त की कमी से लोगों की जान ना जाए, इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. कहा कि 18 साल से 60 साल के तक कोई भी स्वस्थ पुरुष स्वेच्छा से साल में चार बार व एक स्वस्थ महिला साल में तीन बार रक्तदान कर सकती है. रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है. शिविर को सफल बनाने के लिए बीजीएच ब्लड बैंक के एमओ डा सुरेंद्र कुमार, काउंसलर कविता कुमार (झारखंड सरकार), सिस्टर रजीता एक्का, रेशमी, लैब टैक्निशियन खुशबू राज, विभूतीका, कौशल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version