BOKARO NEWS: नाकामी से सीखने वाले ही छोड़ते हैं अपनी अमिट छाप : राजन प्रसाद

BOKARO NEWS: डीपीएस बोकारो का वार्षिकोत्सव मना, 365 मेधावी छात्र को मिला सम्मान, बोले प्राचार्य गंगवार : उत्साह, समर्पण और धैर्य के साथ उत्कृष्टता का करते रहें प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:36 PM
an image

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो का वार्षिकोत्सव ‘नक्षत्र’ शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में सत्र 2023-24 में असाधारण शैक्षिक प्रदर्शन के लिए छह से 11वीं के कुल 365 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बैज व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. लगातार तीन वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर व सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन व अतिरिक्त प्रभार, संकार्य) व डीपीएस बोकारो प्रबंधन समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन राजन प्रसाद ने कहा कि असफलता से सीख लेने वाले ही जीवन में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं. श्री प्रसाद ने विज्ञान की सकारात्मक उपयोगिता को प्राथमिकता देने व प्रकृति-रक्षा का भी संदेश दिया. खुद पर भरोसा रखेंगे तो ही जीवन में आनेवाली चुनौतियों से वे लड़ सकेंगे और विजयश्री हासिल करेंगे. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रीति शरण ने बच्चों को सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि होनहार बच्चों को सम्मानित करने से प्रतिभा निखरती है. उन्होंने एक वर्ष में स्कूल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को रेखांकित किया.

बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा के बीच विद्यालय के प्रतिभावान सितारे खूब चमके. ऊर्जावान आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया. हेड गर्ल अनन्या राज ने स्वागत भाषण दिया. छात्राओं ने देवी आराधना- तू भवानी, तू दयानी…के जरिये वातावरण में भक्तिरस घोला. तमिलनाडु व केरल के प्राचीन लोकनृत्य कोलट्टम की प्रस्तुति से वहां की धार्मिक व पारंपरिक संस्कृति के साथ भगवान बालाजी का प्रकटीकरण दर्शाया.

मतदाता जागरूकता की दिलायी गयी शपथ

समारोह के दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ”डिप्स रिफ्लेक्शन” के 36वें अंक का विमोचन किया गया. सत्र 2023-2024 की इस पत्रिका के ई-वर्जन का भी अनावरण किया गया. उपस्थित अभिभावकों और अन्य योग्य मतदाताओं को 20 नवंबर 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने की प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी. सभी वोटरों ने बिना किसी प्रलोभन, भय या भेदभाव के निष्पक्ष रूप से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की शपथ ली. उनके बीच मतदाता-जागरुकता संबंधी पर्चे भी बांटे गये. कार्यक्रम में अभिभावक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version