Bokaro News : बाबा साहेब के नाम पर राजनीति कर रहा विपक्ष : अन्नपूर्णा देवी
Bokaro News : भाजपा ने मां अंबे गार्डन सेक्टर दो में किया संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन, केंद्रीय मंत्री ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर की संगोष्ठी की शुरुआत
बोकारो, भाजपा बोकारो जिला की ओर से मां अंबे गार्डन सेक्टर दो में संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जयदेव राय व संचालन संजय त्यागी ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर इसकी शुरुआत की. कहा कि विपक्ष बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रहा है. संविधान निर्माण में डॉ आंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है. कहा कि भाजपा ने सदैव सम्मान दिया है. बाबा साहेब के सम्मान में भाजपा सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया. वर्ष 1990 में चित्र संसद में स्थापित किया. 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की. मौके पर रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, कुमार अमित, विनय सिंह, देवी लाल, परिंदा सिंह, शशिभूषण ओझा, आरती राणा, अनिल स्वर्णकार, मुकेश राय आदि मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सौंपा ज्ञापन
जैनामोड़, जरीडीह के बहादुरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची. जहां भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान जरीडीह प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आंगनबाड़ी संचालन में हो रही समस्याओं से अवगत कराया व इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. जहां संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी संचालन के लिए दुकान से उधारी का सामान खरीदना पड़ रहा है साथ ही राशन समेत अंडे के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. इस पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में आंगनबाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. मौके पर जगतपति सिंह, सतीश चंद्र राय, विक्रम गोस्वामी, अंबुज महतो, जीतू सिंह, बबली कुमारी, अशोक झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है