BOKARO NEWS: चंदनकियारी में संगठन एकजुट, किसी के पार्टी छोड़ने से नहीं टूटेगी आजसू : सचिन महतो
BOKARO NEWS: आजसू व भाजपा संयुक्त रूप से पूरे झारखंड में पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी, चास प्रखंड कमेटी को किया भंग, लखिंदर महतो बने कार्यकारी अध्यक्ष
चास, आजसू व भारतीय जनता पार्टी संयुक्त रूप से पूरे झारखंड में पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ये कहना है आजसू के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो का. वे शनिवार को चास के दीपांजलि सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पूर्व मंत्री सह आजसू नेता उमाकांत रजक के आजसू छोड़ झामुमो की सदस्यता लेने के सवाल पर कहा कि पूरे चंदनकियारी विधानसभा और बोकारो जिला के आजसू कार्यकर्ता सुप्रीमो के बताये निर्देश पर काम करेंगे. उमाकांत रजक के पार्टी छोड़कर दूसरे दल में जाने से पार्टी पर कुछ असर नहीं पड़ेगा. चंदनकियारी विधानसभा में हमारा संगठन पूरी तरह एकजुट है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो, जिला उपाध्यक्ष संतोष महतो, नरेश महतो, जिला सचिव बंकू बिहारी सिंह, अनिल झा, चंदनकियारी प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश महतो, करण महतो, लखिंदर महतो, अभय शर्मा, वीरेंद्र हरि, बसंत महतो, राजेश बोराल, पप्पू सिंह, मुन्ना ओझा सहित चास चंदनकियारी के पार्टी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रेस वार्ता के बाद जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने पार्टी विरोध कम करने पर चास प्रखंड के अध्यक्ष निष्कासित कर दिया. साथ ही प्रखंड कमेटी को भंग कर दिया. उन्होंने लखिंदर महतो को चास प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है