बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने शनिवार को बोकारो सदर अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. तीन मार्च से बोकारो जिला के अंतर्गत झारखंड सरकार संचालित स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, चास अनुमंडलीय अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा हुई. मोइन आलम की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर हड़ताल का नोटिस दिया गया.
आठ माह का नहीं किया गया भुगतान
यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सिविल सर्जन से कई बार बात हुई. श्रम अधीक्षक के आदेश के बाद भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तीन से आठ माह तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. डीए की बढ़ोतरी, मिनिमम वेज का भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं करती है. आउटसोर्सिंग कर्मचारी ईएसआईसी सुविधा से वंचित हैं.
प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, सीपी सिंह, सागर राम, रेखा देवी, पवित्रता देवी, लक्ष्मी देवी, विश्वनाथ बाउरी, रोहित कुमार महतो, विकास दास, गौरव आनंद, लवली देवी, प्रभु दयाल, विजय महतो, अजय महतो, शंकर राम, आकाश, प्रकाश महतो, गोपाल महतो, बबली चक्रवर्ती, रश्मि, पंचानंद महतो, खारु सिंह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है