Bokaro News: प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत व गायन की दी शानदार प्रस्तुति
Bokaro News: ‘तरंग’ ने किया वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन, सफल बच्चों को अतिथियों ने किया सम्मानित
बोकारो. बुध विहार चार के सभागार में रविवार को द क्लब इंडिया के तत्वावधान में ‘तरंग’ का सांस्कृतिक नृत्य-गीत-संगीत की वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम के निदेशक संतोष रजक ने बताया कि प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत एवं गायन की शानदार प्रस्तुति दी. सोलो डुएट, ग्रुप ट्रायो नृत्य व गायन में सफल बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों को हौसला अफजाई कर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचकर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है. कार्यक्रम में झारखंड के कलाकारों ने हिस्सा लिया. लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति बहुत यादगार व प्रशंसनीय थी. जज की भूमिका असम की अभिनेत्री पुष्पा दास व सुमित सवारियां ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सिंह, अनूप गुप्ता, सुल्तान अहमद, रोहित रियांश, राजकुमार सुमन, उषा कुमारी व शिप्रा ने अपना योगदान दिया. 99ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट महेश मोदी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी.
डीपीएस चास में कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
चास, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में सोमवार को ‘आकार’ कला उत्सव का आयोजन किया. इसमें कक्षा प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता के रंगीन प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने ‘आकार’ आर्ट फेस्ट की सराहना की और कहा कि यह भावनाओं को दृश्य रुप में निखारने का मजेदार और रचनात्मक तरीका है. प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने विचार व्यक्त किये. चित्रों व कलाकृतियों का मूल्यांकन जीजीपीएस सेक्टर पांच के कला शिक्षक अमित बनर्जी, एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कला शिक्षक नागेंद्र व कला शिक्षक संतोष कुमार ने किया. प्रधानाध्यापिका सुदेष्णा सिन्हा, प्रो वाइस चेयरमैन-एन मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव-सुरेश अग्रवाल ने भी इस कला उत्सव के प्रतिभागियों के कलाकृतियों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है