21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: जाम से परेशान रहे राहगीर, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

Bokaro News: पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के गागी हाट में दुर्गा पूजा की खरीदारी करने पहुंचे थे लोग

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के गागी हाट में शनिवार को हजारों की संख्या में लोग दुर्गा पूजा की खरीदारी करने पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि एनएच 23 के पेटरवार-बोकारो पथ पर दोनों और बकरा-बकरी व अन्य सामग्रियों का बाजार लोगों को लगाने के लिए विवश होना पड़ा. इस पथ पर स्थित न्यू प्रभात होटल से लेकर झारखंड मेडिकल एजेंसी, गागी हाट मोड़, मार्केट कॉम्पलेक्स मोड़, बैंक मोड़, केवट टोला मोड़ तक खरीद -बिक्री करने वाले व आवागमन करने वालों की भारी भीड़ लगी रही. इस दौरान पथ रह -रह कर कई बार स्वत: भीड़ की वजह से जाम रहा. हालांकि जाम से निबटने के लिए पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कराया था. पुलिस बल को भी भारी मशक्कत करना पड़ा. जाम लगने से लंबी दूरी तक गाड़ियों की कतार लगते रही. जिससे आम लोगों तथा चार पहिया वाहनों को भारी परेशानी उठाना पड़ा. बताया जाता है कि गागी हाट की जमीन पर कब्जा हो गया है. अतिक्रमण का मामला न्यायालय में चल रहा है. इन कारणों से अब हाट की भूमि सीमित हो गयी है. हाट में ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी ले कर आने वाले किसानों एवं महिला किसानों को सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं मिल पाती है. पर अब तो बकरियों को बेचने के लिए किसानों को एनएच पर बाजार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आसपास के कई किसानों ने बताया कि अगर यही स्थिति बनी रही तो किसान विवश हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए गोलबंद हो जायेंगे. इधर, दुर्गा पूजा को लेकर बकरों का बाजार गरम रहा. पेटरवार आसपास क्षेत्रों सहित बोकारो व रामगढ़ जिले के विभिन्न भागों से लोग खरीद बिक्री करने पेटरवार पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त कपड़ा दुकान, मोल, किराना दुकान, सब्जी दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों में भी भारी भीड़ देखा गया. यह हाट सुबह से शाम तक लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें