17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: चीराचास के लोगों ने बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Bokaro News: कार्यपालक अभियंता को गिनायी समस्या और सौंपा ज्ञापन, कहा : समस्या का जल्द हो समाधान नहीं, तो जारी रहेगा आंदोलन

चास, चास नगर निगम के चीराचास स्थित वार्ड दो व तीन के विभिन्न कॉलोनियों के लोग नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग पहुंचे. नियमित बिजली की मांग को लेकर विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी से वार्ता कर बिजली समस्या से अवगत कराया और लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या को अविलंब दूर करने का आग्रह किया. लोगों ने कहा कि नियमित बिजली नहीं मिलने से बुजुर्गों को बहुत परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. दैनिक उपयोग के लिए पानी मिलना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों ने पूरे चीराचास क्षेत्र में जर्जर पोल और तार बदलने की मांग की. विभिन्न जगहों पर बिजली के तार झाड़ियों से ढक गया है और कई कॉलोनी में बिजली तार को पेड़ के नीचे से पार किया गया है. आंधी पानी में पेड़ की टहनी गिरने से तार क्षतिग्रस्त हो जाता है. इसलिए विभाग ऐसे जगहों को चिन्हित कर पेड़ की टहनी को कटवाया जाए. कहा किसी कारण बस अगर बिजली कटती है, तो विभाग टाइ लाइन जोड़ने की वैकल्पिक व्यवस्था करे. तीन महीने से बंद मीटर रीडिंग कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाये, जिससे लोगों बिजली बिल जमा करने में सुविधा होगी. कहा कि जबतक चीराचास में बिजली पूरी दुरुस्त नहीं होगी, हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुनील कुमार महतो, अनिमेष कुमार, कनक कुमार मधु, पंकज कुमार, केके गोस्वामी, एसके चौधरी, ललित कुमार वर्मा, एस के शर्मा, राजेश मोहन, सुरेश कुमार, पंकज तिवारी, शिवप्रसाद, एके पाठक, एक के पंजियार, एके सिंह, तुलसी महतो, भूषण कुमार, बबलू कुमार दास, सौरभ कुमार, शशि भूषण सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार राकेश, बी डी बाउरी, भीम सिंह, सौरभ सिंह, बी बालाजी, गुलाब कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे. कार्यपालक अभियंता श्री तिवारी ने वार्ता में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. श्री तिवारी ने कहा बिजली विभाग चीराचास क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति कराने के लिए लगातार प्रयासरत है .कहा कि छह महीने के अंदर सभी जर्जर तार व पोल बदल दिया जायेगा. भविष्य में लोगों को बिजली से संबंधित कोई समस्या नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें