BOKARO NEWS: बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन व बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, श्रमिकों को अधिकतम 10 लाख रुपये का वार्षिक कवरेज मिलेगा, संयंत्र में 1000 मुख्य ठेकेदार और पेटी कॉन्ट्रैक्टर कर रहे हैं कार्य
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में ठेकेदारों के अधीन कार्यरत करीब 25000 ठेका श्रमिकों के लिए समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना लागू कर दी गयी है. यह वार्षिक बीमा पॉलिसी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ली गयी है, जो बीएसएल में ठेकेदारों का एक पंजीकृत ट्रस्ट है. इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन और बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. प्रत्येक ठेका श्रमिक, जिनका आइपी नंबर से बना बीएसएल में सक्रिय गेट पास है, उनकाे इस पॉलिसी के तहत कवरेज लेना अनिवार्य होगा. पॉलिसी में ठेका श्रमिक की दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 10 लाख रुपये का वार्षिक कवरेज प्राप्त होगा. इसके लिए ठेका श्रमिक को बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्यता प्राप्त करनी होगी. निर्धारित वार्षिक सदस्यता शुल्क 150 रुपये है. बताते चलें कि संयंत्र में 1000 मुख्य ठेकेदार और पेटी कॉन्ट्रैक्टर कार्य कर रहे हैं.ठेकेदार व ठेका श्रमिक संयुक्त रूप से वहन करेंगे राशि
बीमा की वार्षिक प्रीमियम राशि को ठेकेदार व ठेका श्रमिक संयुक्त रूप से वहन करेंगे. प्रीमियम राशि में ठेकेदारों और श्रमिकों का हिस्सा शीघ्र ही सूचित किया जायेगा. सदस्यता एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होगी. शुरुआत में सक्रिय गेट पास वाले ठेका श्रमिकों का प्रीमियम का हिस्सा और ट्रस्ट का वार्षिक सदस्यता शुल्क, संबंधित ठेकेदार द्वारा फाॅर्म बी के माध्यम से उनके वेतन से काटा जायेगा.बीएसएल करेगा प्रीमियम हिस्से की राशि की प्रतिपूर्ति
ठेका श्रमिकों का नया गेट पास या गेट पास का नवीनीकरण तभी होगा, जब बीमा योजना अंतर्गत संबंधित ठेकेदार द्वारा उनका कवरेज ले लिया जायेगा. इसके लिए ठेका श्रमिक संबंधित ठेकेदार के माध्यम से ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क और प्रीमियम राशि का हिस्सा जमा करेंगे. ठेकेदारों को बीएसएल द्वारा प्रीमियम के उनके हिस्से की राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी.किसी भी समस्या के निराकरण में ट्रस्ट सहायता करेगा
बीएसएल की ओर से राशि की प्रतिपूर्ति तब तक की जायेगी, जब तक एनआइटी में ठेकेदार को बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लिये गये बीमा के तहत अपने ठेका श्रमिक को कवर कराने के लिए उचित क्लॉज नहीं डाल दिया जाता है. पॉलिसी अथवा पॉलिसी अंतर्गत दावे से संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण में बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट सहायता प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है