BOKARO NEWS: अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पेड़ से टकरायी, चालक गंभीर रूप से जख्मी

BOKARO NEWS: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के लोबुडीह मोड़ कांड्रा की घटना, स्टीयरिंग में फंस गया था चालक, शीशा तोड़ लोगों 
ने निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:05 PM
an image

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के लोबुडीह मोड़ कांड्रा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (जेएच 2 बीडी 6783 चास) की ओर से तेज रफ्तार से पुरुलिया की ओर जा रही थी. इस बीच पेट्रोलपंप के समीप एक पेड़ से जा टकरायी. चालक स्टीयरिंग में फंस गया. राहगीर व स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को गाड़ी का शीशा तोड़ बाहर निकल गया. 108 एंबुलेंस के सहारे सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन काफी रफ्तार में थी. इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. सूचना पाकर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. वैन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी.

तलगड़िया : वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी

तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के सियालजोरी-साबड़ा रोड पर श्रीतिज मोड़ के समीप बुधवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार 26 वर्षीय सनातन कर्मकार ( पिता सुभाष कर्मकार ) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के टुघरी गांव का सनातन बाइक (जेएच02 एम7507) से चंदनकियारी चामड़ाबाद से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बंधुआटांड़ के समीप विपरीत दिशा से साबड़ा की ओर जा रही वैन (जेएन02 बीएन9478) ने जोरदार टक्कर मार दी. भाग रही पिकअप वैन को ग्रामीणों ने सुरजुडीह में पीछा कर पकड़ा, लेकिन चालक भाग गया. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. झामुमो नेता नेमचांद महतो व ग्रामीणों के सहयोग से घायल को जीटी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने वैन व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version