24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: पिट्स मॉर्डन स्कूल गोमिया बना चैंपियन, होलीक्रॉस स्कूल बालीडीह की टीम बनी उपविजेता

Bokaro News: डॉ राधाकृष्णन सहोदय कॉम्पलेक्स में बोकारो के 24 विद्यालयों की एथलेटिक मीट का समापन, 300 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

पेटरवार/गोमिया, लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार में मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन सहोदय कॉम्प्लेक्स बोकारो के अधीनस्थ कुल 24 विद्यालयों का एथलीट मीट-2024 का भव्य आयोजन किया गया. इसमें करीब 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की टीम पांच स्वर्ण, एक कांस्य पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं होलीक्रॉस स्कूल बालीडीह की टीम तीन स्वर्ण पदक जीत कर उपविजेता बनी.

इससे पहले सहोदय कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष ए एस गंगवार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके पूर्व इन्होंने विद्यालय के संस्थापक सह विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा के दादा रघुनाथ प्रसाद बक्शी व पिता भोला प्रसाद बक्शी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी कहा कि स्कूल ने जो खेल का आयोजन किया है, सराहनीय है. विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पढ़ाई के साथ खेलों की अनिवार्यता पर बल दिया. प्राचार्य अमर प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की भूमिका की सराहना की.

विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इसमें अंडर 14, अंडर 19, 100 मी, 800 मी, 1500 मी की दौड़ में शॉट-पुट, डिसकस थ्रो व लांग जंप शामिल है. पिट्स मॉडर्न स्कूल के आशीष कुमार यादव ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण व लंबी कूद में कांस्य, इशिका सहाय ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण, सुभी ने शॉट पुट में स्वर्ण, प्रतीक कुमार ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण और विक्रांत यादव ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है. प्रशिक्षकों ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. इससे पहले विद्याथियों ने स्वागत गान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक, विद्यार्थी, विभिन्न विद्यालयों से आये कोच, सभी स्पोर्ट्स ऑफिसियल एवं अन्य स्कूल के प्रतिभागी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें