Bokaro News : 60 दिनों तक बंद रहेगा बोकारो रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर-02, हो रहा पुनर्विकास काम

Bokaro News : ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड व घर्षण कम होने से नहीं लगेंगे झटके, रेल सफर और भी आरामदायक होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 11:22 PM
an image

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो रेलवे स्टेशन से चलने व गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनें अगले 60 दिनों तक बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-02 में ठहराव नहीं करेगी. अब बोकारो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व तीन में ट्रेनों का ठहराव होगा. ऐसे में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की आशंका है. प्लेटफार्म नंबर-02 की पुरानी पटरी को उखाड़ कर सीमेंट वाली पटरी बनेगी. इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ पहिये की भी सुरक्षा होगी. घर्षण कम होने से ट्रेनों में झटके महसूस नहीं होंगे और पटरी का शोर भी कम हो जायेगा. इससे रेल सफर और भी आरामदायक हो जायेगा.

ट्रेनों की अप-डाउन प्लेटफॉर्म नंबर एक व तीन पर होगी

स्टेशन मास्टर एके हलदर ने बताया कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में 60 दिन तक प्लेटफॉर्म नंबर-02 में ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा. असुविधा ना हो इसके लिए सभी ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर-01 और 03 पर रुकेगी. निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पटरी पर ट्रेनें स्पीड दौड़गी और पूरी तरह से पटरी पर साफ-सफाई रहेगी.

बोकारो- चंद्रपुरा सड़क की मरम्मत शुरू

बोकारो, चंद्रपुरा को बोकारो से जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत शुरू हो गयी. सड़क के सभी छोटे-बड़े गड्ढे को अलकतरा विधि से भरना शुरू किया गया. काम की शुरुआत चंद्रपुरा की ओर से की गयी है. रोड रोलर के जरिये भराई को मजबूती देने की दिशा में काम हो रहा है. बताते चलें कि 22 जनवरी को प्रभात खबर ने इस संबंध में 6.55 किमी की सड़क पर 15 पुलिया, 14 स्पीड ब्रेकर व अनगिनत गड्ढे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद सड़क मरम्मतीकरण को लेकर विभागीय अभियंता ने पहल की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version