Bokaro News : डीएवी सेक्टर चार के खिलाड़ियों ने जीते 66 पदक

Bokaro News : नयी दिल्ली एनसीआर में दो से चार दिसंबर तक आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाया दम

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:28 PM

बोकारो, डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स नयी दिल्ली एनसीआर में दो से चार दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता हुई. जिनमें कराटे, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, रोप स्कीपिंग, जिमनास्टिक, हैंडबॉल आदि प्रतियोगिताएं शामिल है. इसमें डीएवी सेक्टर चार के बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है.

प्राचार्य सर्बेंदु शेखर कर ने कहा कि प्रतियोगिता में 66 खिलाड़ियों को मेडल मिला. कहा कि इसमें 21 गोल्ड, 27 सिल्वर व 18 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है. कहा कि ये बच्चों की लगन, मेहनत और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि भारत के विभिन्न डीएवी से आए बच्चों को पछाड़ते हुए डीएवी चार के बच्चों ने अपनी अलग पहचान बनायी.

इन खिलाड़ियों को मिले मेडल

आदर्श राज (कक्षा 9) कराटे, ब्रॉन्ज, यशराज भारती (कक्षा 11) कराटे, सिल्वर, अभिषेक कुमार (कक्षा 9) कराटे, ब्रॉन्ज, विवेक कुमार पांडे (कक्षा 9) कराटे, ब्रॉन्ज, आलोक कुमार (कक्षा 10) कराटे, सिल्वर, आलोक कुमार (कक्षा 10) कराटे, सिल्वर, आदित्य चौधरी (कक्षा 8) बॉक्सिंग- ब्रॉन्ज, भानुप्रताप सिंह बॉक्सिंग सिल्वर, लक्ष्मी कुमारी (कक्षा 12) वेट लिफ्टिंग – सिल्वर, राधा सिंह रेसलिंग- सिल्वर, श्यामली कुमारी (कक्षा 7) रेसलिंग, सिल्वर, राधा सिंह (कक्षा 7) रेसलिंग, सिल्वर, सिफ्त अंजुम (कक्षा 8) रेसलिंस, ब्रॉन्ज, प्रेरणा कुमारी (कक्षा 8) रेसलिंग, ब्रॉन्ज, प्राची कुमारी (कक्षा 10) रेसलिंग, सिल्वर, आराध्या कुमारी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग, इंडीविजुअल सिल्वर , दीप्ति पंडित (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग इंडीविजुअल, गोल्ड, भूमि कुमारी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग इंडीविजुअल,गोल्ड, अनोखी राज (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग इंडीविजुअल, गोल्ड, आसिफा खातून (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग इंडीविजुअल, सिल्वर, सृष्टि सृजल (कक्षा 6) रोप स्कीपिंग इंडीविजुअल, गोल्ड, आराध्या झा (कक्षा 5) रोप स्किपिंग इंडीविजुअल, सिल्वर मेडल, आराध्या झा (कक्षा 5) रोप स्किपिंग फ्रीस्टाइल, ब्रॉन्ज, आसिफा खातून (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल, गोल्ड, भूमि कुमारी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल, गोल्ड, दीप्ति पंडित (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल, गोल्ड, अनोखी राज (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल, गोल्ड, आसिफा खातून (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल, गोल्ड, अनोखी राज़ (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल, गोल्ड, भूमि कुमारी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल टीम, गोल्ड, दीप्ति पंडित (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल, गोल्ड, आराध्या झा (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल, गोल्ड, सृष्टि रानी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, सिद्धांत रोप (कक्षा 6) स्कीपिंग पेअर फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, अंकित कुमार महतो (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग पेअर फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, विवेक कुमार (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग पेअर फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, विवेक कुमार (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल- ब्रॉन्ज मेडल, प्रनीत (कक्षा 7) रोप स्कीपिंग फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, प्रनीत (कक्षा 7) रोप स्कीपिंग स्पीडहोप- सिल्वर मेडल, प्रनीत (कक्षा 7) रोप स्किपिंग सिंगल फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, अभिनव तिवारी (कक्षा 11) रोप स्कीपिंग एंडुरेंस- गोल्ड मेडल, अभिनव तिवारी (कक्षा 11) रोप स्कीपिंग टीम फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, अभिनव तिवारी (कक्षा 11) रोप स्कीपिंग डबल डच सिंगल फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, अस्मित कुमार (कक्षा 9) जिमनास्टिक टेबल वोल्ट- ब्रॉन्ज मेडल, अस्मित कुमार (कक्षा 9) जिमनास्टिक पोमेल होर्स- ब्रॉन्ज़ मेडल, कुमार आरव (कक्षा 7) जिमनास्टिक फ्लोर- ब्रॉन्ज मेडल, सृष्टि सृजल (कक्षा 6) रोप स्कीपिंग डबल डच टीम फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, सृष्टि सृजल (कक्षा 7) रोप स्कीपिंग पेअर फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, सृष्टि रानी (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग पेयर फ्रीस्टाइल- सिल्वर मेडल, अरहान अहमद (कक्षा 5) रोप स्किपिंग पेअर फ्रीस्टाइल- गोल्ड मेडल, अरहान अहमद (कक्षा 5) रोप स्कीपिंग टीम फ्रीस्टाइल- ब्रॉन्ज मेडल, मोहित कुमार (कक्षा 6) रोप स्किपिंग स्पीड एंड डबल डच- सिल्वर मेडल, मोहित कुमार (कक्षा 7) रोप स्कीपिंग इंडोरेंस- ब्रॉन्ज मेडल, मोहित कुमार (कक्षा 7) रोप स्कीपिंग टीम फ्रीस्टाइल- ब्रॉन्ज मेडल, आदित्य कुमार (कक्षा 6) रोप स्कीपिंग स्पीड एंड डबल डच- सिल्वर मेडल, आदित्य कुमार (कक्षा 6) रोप स्कीपिंग टीम फ्रीस्टाइल- ब्रॉन्ज मेडल, सिद्धांत रोप (कक्षा 6) स्कीपिंग इंडोरेंस- ब्रॉन्ज़ मेडल, सिद्धांत (कक्षा 6) जिमनास्टिक टेबल वोल्ट- सिल्वर मेडल, आयुष (कक्षा 7) हैंडबॉल- सिल्वर मेडल, कुलदीप कुमार (कक्षा 12) हैंडबाल- सिल्वर मेडल, किशांत कुमार (कक्षा 12) हैंडवाल- सिल्वर मेडल जीता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version