12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: प्लॉट होल्डर्स ने आवंटित जमीन से अधिक पर कर लिया है अवैध निर्माण

Bokaro news: नगर सेवा के एलआरए विभाग की रूटीन जांच के दौरान खुलासा, कहीं शेड बनाकर होटल-पानी का धंधा, तो कहीं बरामदे में हीं सजा रखी है दुकान, स्थानीय व आसपास के लोगों की शिकायत पर हो रही है जांच

बोकारो, बोकारो के प्लॉट होल्डर्स ने सिटी सेंटर सेक्टर चार, पांच, छह, नौ, 12 सहित अन्य सेक्टराें में आवंटित जमीन से अधिक पर अवैध निर्माण कर रखा है. इसका खुलासा नगर सेवा के एलआरए विभाग की रूटीन जांच के दौरान हो रहा है. कहीं शेड बनाकर होटल-पानी का धंधा किया जा रहा है, तो कहीं बरामदे में हीं दुकान सज रही है. इससे स्थानीय व आसपास के लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनकी शिकायत पर विभाग लगातार जांच कर रहा है. सोमवार को अधिकारियों ने सेक्टर 12, पांच, छह आदि सेक्टरों में प्लॉट की जांच की. अधिकारियों की टीम ने पाया कहीं बोरिंग कर अवैध निर्माण कर पानी का धंधा किया जा रहा है, तो कहीं अवैध प्लॉट के आसपास के अवैध निर्माण कर होटल का संचालन किया जा रहा है. कहीं अवैध रूप से जिम का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा, दर्जनों स्थानों पर बरामदा पर कब्जा दुकान सजायी जा रही है.

अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

विभाग के अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने वाले प्लॉटधारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आवंटित जमीन के अलावा जो भी निर्माण कराया है, उसे हटा लें. अन्यथा विभाग की ओर से हटा दिया जायेगा. जांच के बाद ऐसे प्लॉटधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग की ओर सिटी सेंटर में ऐसे प्लॉटधारी के खिलाफ कार्रवाई करत हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया था. लक्ष्मी मार्केट में भी कार्रवाई हुई थी. यहां उल्लेखनीय है सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित अन्य सेक्टरों में दर्जनों प्लॉटधारियों ने सीवरेज सिस्टम (सर्विस लाइन) पर अतिरिक्त निर्माण कर लिया है. कुछ ने बाउंड्रीवॉल बना ली है. प्लॉटों के समीप स्थित मैन होल व आइसी चेंबर पर अतिरिक्त निर्माण कर उस जगह का पक्कीकरण कर लिया है. कई स्थानों पर प्लॉट के आस-पास स्थित बरसाती नालों को अनाधिकृत रूप से घेर लिया है. इससे बरसात का पानी मैन होल में जाने से कभी-कभी मैन होल जाम हो जाता है. इससे कई बार घरों में पानी घुस जाता है. बीएसएल के जन-स्वास्थ्य अनुभाग-नगर प्रशासन विभाग की ओर से प्लॉटधारियों के साथ-साथ विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले लोगों से अपील की गयी है कि मेंन होल व आइसी चेंबर को तोड़कर अतिरिक्त पाइप लाइन नहीं लगाये. किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें, अन्यथा परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें