Bokaro News : बीएसएल नगर प्रशासन विभाग के कार्यालय के सामने धरना देंगे प्लॉट होल्डर्स

Bokaro News : बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय, डबल बेंच में सुनवाई पूरी होने के बाद भी 10 माह से फैसला सुरक्षित रखे जाने के खिलाफ आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:29 PM
an image

बाेकारो, बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार की शाम हुई. बोकारो के प्लॉटधारी सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित एक होटल में जुटे. रांची उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमा पर विस्तार से विचार किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डबल बेंच में सुनवाई पूरी होने के बाद भी 10 माह से फैसला सुरक्षित रखे जाने के खिलाफ प्लॉट होल्डर एसोसिएशन की बड़ी बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगी. बैठक में रणनीति तैयार कर बोकारो स्टील नगर प्रशासन विभाग के कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

बिना पत्राचार किये प्लॉटधारी का बिजली काटने का विरोध

सर्वसम्मति से उपस्थित प्लाॅटधारियों ने बोकारो स्टील प्लांट की ओर से प्लॉटधारी से मनमाना लीज नवीकरण, लीज रेंट, सर्विस चार्ज, पानी पर पेनाल्टी आदि विषयों पर संगठन की ओर से रांची उच्च न्यायालय में एक रिट दायर करने का निर्णय लिया गया. बीएसएल की ओर से प्लॉटधारी से नवीकरण के लिए दबाव डालने के खिलाफ सेल प्रबंधन से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. बोकारो प्रबंधन की ओर से बिना पत्राचार किये प्लॉटधारी का बिजली काटने का विरोध किया जायेगा. 1986 के प्लाटधारी के लीज नवीकरण का डेट आने वाला है. इसपर संगठन की ओर से विचार-विमर्श किया गया.

प्रबंधन से वार्ता करेगा एसोसिएशन

सिटी सेंटर सेक्टर चार व सेक्टर मार्केट की सड़कों की मरम्मत का कार्य, बिजली के पाेल की मरम्मत व अन्य मार्केट की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से वार्ता का निर्णय लिया गया. सिटी सेंटर सहित सेक्टर मार्केट के आस-पास अतिक्रमण शहर के चारों तरफ अतिक्रमण व अनाधिकृत व्यावसायिक गतिविधियां पर चर्चा की गयी. प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के सदस्यों की सूची को अद्यतन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने की. संचालन समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने किया. अंत में लोकतंत्र का महान पर्व के अवसर पर मतदान करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version