बोकारो, पंजाब नेशनल बैंक, बोकारो सर्किल की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय होम लोन एक्सपो की शुरुआत हुई. सेक्टर चार स्थित पीएनबी सर्किल ऑफिस परिसर में आयोजित एक्सपो की शुरुआत कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने किया. डीआइजी ने कहा कि पीएनबी सार्वजनिक क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है. बड़ी बैंक के नाते कर्तव्य भी बड़ा है, जो पीएनी बखूबी पूरा कर रहा है. घर आमलोगों का सपना होता है. इस सपना को पूरा करने में पीएनबी सारथी की भूमिका निभा रहा है.
72 घंटे के अंदर होमलोन को मिलेगी मंजूरी
पीएनबी बोकारो सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन होम लोन को लेकर 43 आवेदन आये. इसकी लोन राशि 12.70 करोड़ रुपये है. वहीं सोलर ऊर्जा इंस्टॉलेशन के लिए 24 इंक्वायरी की गयी. एक्सपो में 12 प्रमाणित रियल इस्टेट बिल्डर्स व सौर ऊर्जा से संबंधित तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया. 170 से अधिक लोगों ने एक्सपो विजिट किया. एक्सपो में सर्किल ऑफिस से नजदीक के छह शाखाओं ने हिस्सा लिया. सर्किल हेड श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सपो में ऑन स्पॉट प्रिंसिपल सेंक्शन हुआ. वहीं 72 घंटा के अंदर होमलोन को मंजूरी मिलेगी. प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जा रहा है.
होम लोन की दर 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि होम लोन की दर 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू हो रही है. वहीं सूर्य घर लोन सात प्रतिशत के शुरुआती दर से मिल रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश मिश्रा, कृष्णमुरारी झा, जितेंद्र यादव, प्रभाष चंद्र, सुदेश कुमार, संजय कुमार समेत सर्किल ऑफिस व आसपास के 06 शाखा के कर्मी-अधिकारी ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है