Bokaro News: अपराध पर विशेष नजर रखें पुलिस अधिकारी : डीआइजी
Bokaro News: डीआइजी कोयलांचल ने किया सेक्टर चार थाना का निरीक्षण, पब्लिक सुविधाओं का ध्यान रखने व समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश
बोकारो, डीआइजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा शुक्रवार को सेक्टर चार थाना का निरीक्षण किया. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्व का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. कहा कि अपराध पर विशेष फोकस करें. गश्ती को तेज रखें. क्राइम को हर हाल में कंट्रोल करें. त्वरित गति से कांडों का अनुसंधान करें. थाना में आनेवाले आमलोगों की समस्याओं को समझे. उनका निराकरण करें. थाना में आनेवाले आगंतुकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसे लेकर पब्लिक सुविधाओं का ध्यान जरूर रखें. इससे पूर्व थाना प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी ने अभिलेख संधारण, कांडों का निष्पादन, थाना पुस्तिका का बारिकी से निरीक्षण किया. थाना में उपलब्ध पब्लिक सुविधाओं की जानकारी ली. बेहतर करने का निर्देश थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को दिया. इस दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन से बेहतर व्यवस्था को लेकर चर्चा की. कई तरह के निर्देश भी दिये. डीआइजी थाना प्रांगण की साफ-सफाई व थाना प्रभारी का चेंबर, रख-रखाव देख कर प्रभावित हुए. मौके पर एसआइ मुन्ना रवानी, मुंशी अखिलेश सिंह, एसआइ विवेक प्रशांत, एसआइ अवेंद्र कुमार साव, एसआइ हिमांशु शेखर, एसआइ विजय एक्का, एएसआइ राम स्वार्थ प्रसाद, एएसआइ सीदन हांसदा, एएसआइ बसंत टोप्पो, एएसआइ अनूप वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व आरक्षी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है